केडी पब्लिक स्कूल में मना गणतंत्र दिवस,प्रभात फेरी निकाल कर लगाया देशभक्ति नारा

केडी पब्लिक स्कूल में मना गणतंत्र दिवस,प्रभात फेरी निकाल कर लगाया देशभक्ति नारा

उप्र बस्ती जिले में केडी प​ब्लिक स्कूल गांधीनगर में शुकवार को 75गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक मधु चतुर्वेदी ने झंडारोहण किया। दीप प्रज्लन कर महापुरुषों के चित्रों पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्कूल के बच्चों प्रभात फेरी में भारत माता की जय, जय हिंद जय भारत के नारे लग रहे थे।हाथों में तिरंगा झंडा लेकर देशभक्ति गीतों पर थिरक रहे थे।छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। स्कूल के प्रबंध निदेशक मधु चतुर्वेदी ने कहा इतने कड़ाके की ठंड के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में बच्चों ने गणतंत्र दिवस के इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी दर्ज कराई। इसे देख कर यह सिद्ध होता है कि देश सबसे ऊपर होता है। सभी बच्चे बधाई के पात्र हैं। हम सब भारतीय हैं और हम सबको इस बात का गर्व है। उन्होंने बच्चों से कहा कि आप सब इस देश के भविष्य हैं। देश का भविष्य आप सबके हाथों में है। आप खूब मन लगा कर पढ़ें और अपने कर्तब्य से अपना, अपने परिवार का और इस देश का नाम रोशन करें।इस मौके पर उपप्रधानाचार्य गौरी शंकर उपाध्याय ,,जेपी चौबे , अरविंद, दुर्गा ,प्रांजल, गोपाल , एवं शिल्पा , रिचा , अनु , उमा, मुस्कान सहित सभी ​शिक्षक एवं शिक्षिकायें और अ​भिभावक मौजूद रहे।

Back to top button