नाबालिग छात्रा से रेप के मामले में इटावा प्रेस क्लब अध्यक्ष व उसके भाई पर मुकदमा दर्ज

 

इटावा l प्रेस क्लब अध्यक्ष व न्यूज 18 के पत्रकार दिनेश शाक्य व उसके भाई मनोज शाक्य ने नाबालिक छात्रा से अश्लील हरकत, छेड़खानी व गैंग रेप की घटना को दिया था अंजाम
पीड़ित छात्रा व उसकी माँ ने एसएसपी को सुनाई थी आपबीती,,, पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने के बाद एसएसपी के निर्देश पर सिविल लाइन्स मे न्यूज 18 के पत्रकार दिनेश शाक्य व उसके भाई मनोज शाक्य के विरुद्ध IPC की धारा 354 A,,376 D,,5/6पोक्सो एक्ट व 506 की धारा मे मुकदमा हुआ दर्जl
पत्रकार दिनेश शाक्य व उसके भाई मनोज शाक्य के ठिकानों पर पुलिस लगातार मार रही छापे l

Back to top button