गौर क्षेत्र पंचायत की बैठक में 36.46 करोड़ का बजट पास

गौर क्षेत्र पंचायत की बैठक में 36.46 करोड़ का बजट पास

उप्र बस्ती जिले के गौर क्षेत्र पंचायत की बैठक में 36.46 करोड़ का लेबर बजट सर्वसम्मति से पास किया गया। बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों पर हाट कुक नहीं बनने का मुद्दा छाया रहा। बैठक में समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का संकल्प लिया गया। शनिवार को गौर ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख कांति शुक्ला की। अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की वार्षिक बैठक हुई। बैठक का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख कांति शुक्ला व खंड विकास अधिकारी राजेश सिंह दीप जलाकर किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता वरिष्ठ भाजपा नेता जटा शंकर शुक्ला ने कहा कि क्षेत्र पंचायत की बैठक में वर्षभर के विकास की कार्य योजना एकत्र की गई। सर्वसम्मति से 36.46 करोड़ का लेबर बजट पास किया गया जबकि पिछले वर्ष का लेवर बजट 31.49 करोड़ था। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमरदीप शुक्ल ने कहा कि क्षेत्र पंचायत की बैठक का भत्ता सीधे जनप्रतिनिधियों के खाते में भेजा जाता है। ब्लॉक में भाजपा की सरकार में विकास की गति थमने वाली नहीं है। वहीं बैठक को संबोधित करते हुए पशु चिकित्साधिकारी रमेश यादव ने बताया कि सरकार पशुपालकों को आर्थिक मजबूती देने के लिए कई योजनाएं चला रही है। जिस पर 50 से 75 फीसदी सब्सिडी की व्यवस्था है। वर्तमान समय में गलाघोटू बीमारी से निपटने के लिए टीकाकरण अभियान चल रहा है।इस मौ़के पर प्रधान संघ जिलामंत्री बिंदु यादव, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश मिश्रा, पंडित अमन शुक्ला, अजीत शुक्ला, शैलेंद्र कुमार, नंदलाल निषाद, सुधीर सिंह, अनुपम वर्मा, कौशलेंद्र पाल, श्यामप्रकाश भारती, कृष्णानंद शाह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Back to top button