आईजी रेंज ने सीसीटीएनएस प्रभारियों के साथ बैठक

आईजी रेंज ने सीसीटीएनएस प्रभारियों के साथ बैठक

उप्र बस्ती जिले में आईजी रेंज आरके भारद्वाज ने सोमवार को बस्ती, संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर जनपदों के सीसीटीएनएस शाखा प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान बस्ती के सीसीटीएनएस प्रभारी को चेतावनी दी गई तो सिद्धार्थनगर के प्रभारी को शबासी मिली। आईजी ने सभी क्षेत्राधिकारी व उनके मुंशी को सीसीटीएनएस की ट्रेनिंग देने का निर्देश दिया। कहा कि जनपदीय ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेंनिंग शेड्यूल बनाकर ट्रेनिंग कराएं। शेड्यूल की कॉपी रेंज कैंप पर भेज दें। सीसीटीएनएस व साइबर से संबंधित ट्रेनिंग कराते रहने, कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए एसपी से मिलकर समायोजन कराने का निर्देश दिया।
आईजी ने कहा कि गुमशुदा व्यक्तियों का गुमशुदगी रजिस्टर से मिलान कर सभी की फीडिंग कराई जाए। आईटीएसएसओ पोर्टल पर अपराधों की फीडिंग करते हुए डीएमटी मीटिंग प्रत्येक माह कराई जाए। जनपद बस्ती का सीसीटीएनएस पर गिरफ्तारी 731 व रजिस्टर में 974 है, जिसमें भिन्नता है। अन्य जनपदों की तुलना में भी काफी कम है। इसके अलावा संपत्ति जब्ती भी अन्य जनपदों की तुलना में काफी कम है। जनपद बस्ती के सीसीटीएनएस प्रभारी कार्यों मे रुचि नहीं ली जा रही है, जिस पर उन्हें चेतावनी दी गई। जनपद सिद्धार्थनगर के सीसीटीएनएस प्रभारी को सभी बिन्दुओं पर अच्छी कार्यवाही कराने और रुचि लेकर कार्य करने पर उत्तम प्रविष्टि दी। बैठक में तीनों जनपदों के सीसीटीएनएस शाखा के प्रभारी, परिक्षेत्रीय कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए रवि कुमार वर्मा, निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव व सोशल मीडिया सेल के प्रभारी निरीक्षक वीर बहादुर यादव उपस्थित रहे।

Back to top button