वाराणसी – प्रयागराज रेलमार्ग दोहरीकरण पूर्ण, 29 मार्च को रेल सुरक्षा आयुक्त करेंगे स्पीड ट्रायल निरीक्षण

वाराणसी;वाराणसी; रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं के उन्नयन एवं परिचालन सुगमता हेतु मूलभूत ढाँचे में विस्तार के क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी -प्रयागराज रामबाग रेलखण्ड पर रामनाथपुर-झूँसी (10.5) किमी रेलखण्ड का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। लाइन ओपनिंग हेतु मोहम्मद लतीफ खान रेल संरक्षा आयुक्त उत्तर पूर्वी सर्किल,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी(निर्माण)  एस सी श्रीवास्तव , मंडल रेल प्रबंधक(वाराणसी)  रामाश्रय पाण्डेय , रेल विकास निगम लिमिटेड के मुख्य परियोजना प्रबंधक  विकास चन्द्रा समेत वाराणसी मंडल एवं RVNL के वरिष्ठ अधिकारीयों के साथ 29 मार्च को इस नव निर्मीत दूसरी लाइन का संरक्षा निरीक्षण करेंगे ।
बनारस से प्रयागराज रामबाग की दूरी 120.2 किमी. है। झूंसी-रामनाथपुर के मध्य दोहरीकरण कार्य पूरा हो जाने पर 120.2 किमी. में से 115 किमी. डबल लाइन हो जायेगी। फलस्वरूप इस बीच गाड़ियों की क्रासिंग न होने के कारण परिचालन समय में बचत होगी, जिससे गाड़ियां तीव्र गति से चलेगी तथा अधिक गाड़ियां चलाने का मार्ग प्रशस्त होगा। परिणामस्वरूप यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा मिलेगी।
रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान अपने निरीक्षण के पश्चात इस विद्युतीकरण के साथ दोहरीकृत रेल खण्ड पर रामनाथपुर से झूँसी तक लगभग 10.6 किमी रेलखण्ड का अधिकतम गति से स्पीड ट्रायल भी करेंगे । रेल प्रशासन की आम जनता से अपील है कि उक्त निरीक्षण एवं रामनाथपुर से झूँसी रेल खण्ड के स्पीड ट्रायल के दौरान इस नव दोहरीकृत सह विद्युतीकृत रेल पथ पर न तो स्वयं जाएं और न ही अपने बच्चों एवं पशुओं को इस रेल पथ पर जाने देवें।
ज्ञातव्य हो कि पहली बार नए ट्रैक पर ट्रेन चलेगी और नवनिर्मित ओवरहेड ट्रैक्शन पर हाई टेंशन विद्युत धारा प्रवाहित होगी आम जनता को चेतावनी दी जाती है कि वे रेलवे ट्रैक एवं ओवरहेड ट्रैक्शन से सुरक्षित दूरी बनाये रखें।

सोमवार को रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं के उन्नयन एवं परिचालन सुगमता हेतु मूलभूत ढ़ांचे में विस्तार के क्रम में पूर्वोतर रेलवे के बनारस- प्रयागराज रामबाग रेलखण्ड के रामनाथपुर- झूँसी (10.6किमी) रेल खण्ड के विद्युतीकरण का प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ए के गुप्ता द्वारा विद्युतीकरण का संरक्षा परिक्षण आज दिनांक 27 मार्च 2023 किया गया । इस संरक्षा निरीक्षण के दौरान रेल विकास निगम लिमिटेड के मुख्य परियोजना प्रबंधक श्री विकास चन्द्रा,वाराणसी मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक(परिचालन ) ज्ञानेश त्रिपाठी , वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) श्री आर एन सिंह,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) श्री पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजिनियर द्वितीय यशवीरसिंह समेत रेल विकास निगम लिमिटेड के इंजीनियर/कर्मचारी एवं वाराणसी मंडल के वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर  ए के गुप्ता ने सबसे पहले रामनाथपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और विद्युतीकृत रेल खण्ड के मानक के अनुरूप यार्ड प्लान,न्यूट्रल सेक्शन, पावर सब स्टेशन,स्टेशन वर्किंग रूल, प्लेटफार्म क्लियरेंस, पॉइंट क्रासिंग, सिगनलिंग ,अर्थिंग ट्रैक, ओवर हेड ट्रैक्शन की ऊँचाई ,ब्लॉक ओवर लैप,फाउलिंग मार्क, सैंड हम्प, फीडर पावर सप्लाई वितरण प्रणाली तथा नियंत्रण फीडर आइसोलेशन आदि की संरक्षा परखी । रामनाथपुर स्टेशन पर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजिनियर ने दोहरीकृत रेल खण्ड के विद्युतीकरण के मुताबिक विकसित विभिन्न कार्यो का निरीक्षण में सभी कार्य मानक के अनुरूप पाया ।
तदुपरान्त प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ने मोटर ट्राली से रामनाथपुर- झूँसी ब्लाक सेक्शन के निरीक्षण के लिए रवाना हुए इस उपरांत प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ने किमी संख्या 312/2-3 पर स्थित ओवर हेड लाइन क्रासिंग का परिमापन किया और ट्रैक्शन लाइन से हाई टेंशन पॉवर लाइन की मानक दूरी सुनिश्चित की । निरीक्षण के क्रम में उन्होंने रामनाथपुर- झूँसी रेलखण्ड पर किमी 314/4-5 पड़ने वाले समपार फाटक संख्या 65 सी पर दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण के अनुरूप किए गए बदलाव का निरीक्षण किया और विद्युतकृत सेक्शन में उपयोगी सेफ्टी उपकरणों की जाँच की साथ ही गेट मैंन का संरक्षा ज्ञान परखा । निरीक्षण के क्रम में वे आगे बढ़े और किमी संख्या 316/3 से किमी संख्या 317/1 के मध्य पड़ने वाली कर्वेचर संख्या 21 के इन्डेन्ट पर ट्रैक्शन लाइन की ऊँचाई एवं त्वरण का मापन किया । तत्पश्चात प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर किमी संख्या 318/6-7 पर निर्मित रेल ओवर ब्रिज पर पहुँचे और मानक के अनुरूप ट्रैक्शन लाइन से रेल ओवर ब्रिज की सुरक्षित दूरी एवं उपकरणों का संस्थापन सुनिश्चित किया ।
निरीक्षण के अंत में प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर झूसी स्टेशन का निरीक्षण किया और उन्होंने विद्युतीकृत रेल खण्ड के मानक के अनुरूप यार्ड प्लान,न्यूट्रल सेक्शन, पावर सब स्टेशन,स्टेशन वर्किंग रूल,प्लेटफार्म क्लियरेंस, पॉइंट क्रासिंग, सिगनलिंग ,अर्थिंग, ओवर हेड ट्रैक्शन की ऊँचाई , पावर डिस्ट्रीब्यूशन एवं विफलता की स्थिति में किये जाने वाले कार्य प्रणाली देखी।
उक्त रेल खण्ड पर निरीक्षण करते हुए प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ने ब्लाक सेक्शन में समपार फाटकों से ओवर हेड की उचित दूरी, कर्वेचर के इन्डेन्ट ,पूल पुलियाओं तथा ब्लॉक सेक्शन में विद्युतीकृत स्टैंडर्ड मानकों के अनुसार लाइन फिटिंग्स, बैलास्टिंग एवं पैकिंग, कर्वेचर पर क्लीयरेंस तथा विद्युतीकरण के अनुरूप समपार फाटकों बूम लॉक व हाइट गेजों के संस्थापन सुनिश्चित किया ।
आम जनता को यह सूचना दी जाती है कि आज से रामनाथपुर – झूँसी खण्ड को विद्युतीकृत समझें और रेलवे ट्रैक तथा (25 किलोवाट )ओवर हेड लाइन से सुरक्षित दूरी बनाये रखें।

Back to top button