सीएमओ की जांच में दो कर्मी और तीन सीएचओ गैरहाजिर रोका वेतन

सीएमओ की जांच में दो कर्मी और तीन सीएचओ गैरहाजिर रोका वेतन

उप्र बस्ती जिले में सीएमओ डॉ. आरएस दुबे ने सोमवार को एक सीएचसी समेत तीन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में सीएचसी पद दो कर्मी अनुपस्थित मिले, जबकि एचडब्ल्यूसी सेंटर बंद मिले। तीन सीएचओ समेत पांच कर्मियों का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।

सीएमओ करीब तीन बजे सीएचसी गौर पहुंचे, जांच में 179 ओपीडी हुई थी। स्टाफ नर्स राधिका देवी और आईसीटीसी एलटी राजेश कुमार अनुपस्थित मिले। दोनों का वेतन रोकने का निर्देश दिए। सीएमओ ने एक्स-रे मशीन जो अभी पूर्ण रूप से काम नहीं कर रही इसकी जानकारी लेते हुए एमओआईसी डॉ. प्रेमचंद को निर्देश दिया कि इसको जल्द से जल्द ठीक करवा कर चालू करवाएं। इमरजेंसी सेवाएं और उपलब्ध दवाओं आदि की जानकारी ली। सोमवार को दो प्रसव हुए। उन्होंने प्रसूताओं को कम से कम 24 घंटे अस्पताल में रोकने को कहा। नेत्र परीक्षण अधिकारी को निर्देश दिए कि बच्चों के आंखों की जांच जरूर करें। इसके बाद सीएमओ एचडब्ल्यूसी बरगदहिया पहुंचे। सीएचओ अंबुज मिश्र अनुपस्थित मिले। एचडब्ल्यूसी इटबहरा में सेंटर बंद और सीएचओ अनुपस्थित मिले। एचडब्ल्यूसी बेलसड़ में सीएचओ नेहा मलिक अनुपस्थित मिलीं। इन तीनों का वेतन रोका गया है, वहीं जांच में पाया गया कि तीनों सीएचओ एप पर हाजिरी लगाकर नदारद थे। सीएमओ ने कहा कि सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। एमओआईसी को सुधार के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने पीएचसी आमा टिनिच का भी निरीक्षण किया। आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान डीसीपीएम दुर्गेश मल्ल आदि मौजूद रहे।

Back to top button