वर्दी पहनकर दस लाख की ठगी करने वाले गैंग का खुलासा पांच गिरफ्तार

वर्दी पहनकर दस लाख की ठगी करने वाले गैंग का खुलासा पांच गिरफ्तार

उप्र बस्ती जिले में वर्दीधारी बनकर बलरामपुर के स्वर्ण व्यवसायी के साथ दस लाख की ठगी करने वाले गैंग का खुलासा हुआ है। इसकी जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान ने सोमवार को पत्रकारों से वार्ता की। कप्तान के मुताबिक पुलिस टीम ने सोमवार की सुबह अमहट के पास से सभी को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि पकड़े लोगों के कब्जे से दो लाख 58 हजार कैश व आभूषण बरामद हुए हैं। घटना में इस्तेमाल कार और बाइक पुलिस के कब्जे में है। गिरफ्तार लोगों में विनोद कुमार निवासी भटहा जंगल वार्ड नं. पांच आदिशक्ति नगर धोबी पुरवा बभनान, थाना गौर, बाबर खां निवासी अडाझार कला, थाना तुलसीपुर, जिला बलरामपुर, अनिल पाण्डेय निवासी बोकनार, थाना लालगंज, दुर्विजय उर्फ डब्लू निवासी अमरडोबा, थाना मुण्डेरवासुड्डू गौड़ निवासी शोभनपार थाना लालगंज शामिल हैं। पुलिस पूछताछ में पांचों ने स्वीकार किया कि हम लोगों द्वारा स्वर्ण व्यवसायियों को सोना-चांदी बेचने के नाम पर बलरामपुर जिले के सुनार आकाश सोनी को गुमराह करके उनसे धन लूट लिया था। टीम के दो सदस्य पुलिस वर्दी पहनकर घटना को अंजाम दिए थे।

14 फरवरी को दिया था घटना को अंजाम तुलसीपुर निवासी आकाश सोनी के मुताबिक 14 फरवरी को व्यापारिक काम से बस्ती आया था। बताया कि दो व्यक्ति से हमारी सोने के लेनदेन की बात हुई थी। इसके बाद मैंने दस लाख रुपये नकद मंगवाया। रकम लेकर उसी दिन शाम साढ़े छह बजे बजे फौव्वारा चौराहे पर पहुंचा। उसने मुझे सोना देने के लिए बुलाया और मुझे पैदल ऑडिटोरियम के आगे सर्किट हाउस के पास ले गए। इस दौरान रुपयों से भरा बैग एक व्यक्ति ने ले लिया। उसी दौरान पुलिस की वर्दी में दो लोग आए और पूछताछ कर सोना रखने वाले मुन्ना को दो थप्पड़ मारकर उसे बाइक पर बैठा लिया। एक दूसरी बाइक पर संतोष और बुढ़े को बैठाकर चले गए। बाद में पता चला कि यह लोग इसी तरह फर्जी डील करके लोगों को शिकार बनाते हैं।

Back to top button