सिक्किम में राज्यपाल पद की लक्ष्मण आचार्य के शपथ लेते ही काशी के शिक्षण संस्थाओं में गूंजा हर हर महादेव
रामनगर के चट्टी,चौराहों,बाजारों,शिक्षण संस्थानों सहित गलियों में बंटी मिठाईयां
वाराणसी :- शिक्षक से राज्यपाल बने रामनगर के स्थायी निवासी श्री लक्ष्मण आचार्य ने जब गुरुवार को शपथ लिया तो यहां के शिक्षण संस्थानों में हर हर महादेव गूंज उठा।
श्री आचार्य ने अपने जीवन की शुरुआत एक शिक्षक के रूप में की,जिसके चलते रामनगर सहित कई शिक्षण संस्थाओं में शिक्षकों छात्र छात्राओं में खासा उत्साह दिखा। शिक्षण संस्थाओं में शपथ ग्रहण समारोह को बड़ी स्क्रीन लगाकर उत्साह पूर्वक देखा गया। ज्यों ही श्री आचार्य ने शपथ ली, हर हर महादेव के उद्घोष से शिक्षण संस्थान गूंज उठा। इस अवसर पर लोगो ने चट्टी,चौराहों,बाजारों,शिक्षण संस्थानों,गली,मुहल्लों में मिष्ठान वितरण कर एक दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर काशीवासी गौरव की अनुभूति कर रहे थे। वजह भी है। एक सामान्य परिवार से जुड़ा हुआ सामान्य कार्यकर्ता जिसने बिना रुके, बिना डिगे संगठन का कार्य किया। संगठन के लिए अनेक कार्यकर्ताओं का निर्माण किया। संगठन ने कार्यकर्ता के गुण को पहचान कर विशिष्ट बनाया। श्री आचार्य को भाजपा ने संगठन में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दीं जिसे उन्होंने उम्मीद से बढ़कर निभाया।