भाजपा आएगी तो लकड़ी पर बनाना पड़ेगा खाना : ममता बनर्जी

कोलकाता: बंगाल में सत्ता की अगुवाई कर रहीं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने जनता को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आगामी आम चुनाव में वो भाजपा को फिर से सत्ता की चाभी देते हैं तो उन्हें आग जलाने के लिए लकड़ियां इकट्ठा करनी होंगी क्योंकि चुनाव जीतने के बाद भाजपा रसोई गैस सिलेंडर के दाम 2,000 रुपये प्रति सिलेंडर तक बढ़ सकती है। ममता बनर्जी ने बीत गुरुवार को बंगाल के झारग्राम जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए इस बात का दावा किया कि यदि जनता ने फिर से भाजपा को केंद्र की गद्दी सौंपी तो वह उन्हें आग के लिए लकड़ी इकट्ठा करने के लिए मजबूर कर देगी। भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कड़ी आलोचना करने वाली ममता बनर्जी ने कहा, “अगर लोकसभा चुनाव में बीजेपी चुनाव जीतती है तो वह रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1,500 या 2,000 रुपये तक बढ़ा सकती हैं और उसके बाद लोगों को फिर से आग जलाने के लिए लकड़ी इकट्ठा करने की पुरानी प्रथा पर वापस जाना होगा।” इसके साथ ही ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि अगर केंद्र सरकार अप्रैल के अंत तक आवास योजना के तहत घरों का निर्माण पूरा नहीं करती है, तो पश्चिम बंगाल सरकार उनका निर्माण स्वंय शुरू कर देगी। सीएम बनर्जी ने फिर से दोहराया कि केंद्र की भाजपा सरकार ने अभी तक बंगाल का मनरेगा बकाया भुगतान नहीं किया है। उन्होंने कहा, “मैंने एक युवा से पूछा कि क्या उसे 100 दिनों की कार्ययोजना मनरेगा के लिए पैसा मिला है। उसने कहा कि उसे लगभग 30,000 मिले हैं। यह वह राशि थी जो केंद्र सरकार ने पिछले दो वर्षों से उसके जैसे लोगों को भुगतान नहीं किया था। हमने लाखों लोगों को 59 दिन के बकाया का भुगतान किया है।” मालूम हो कि संदेशखाली यौन उत्पीड़न मामले के मुख्य आरोपी और तृणमूल नेता शाहजहां शेख की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच इस समय तीखी राजनीतिक लड़ाई चल रही है। इस मामले में तृणमूल कांग्रेस ने विवादास्पद नेता शेख शाहजहां को पार्टी से छह साल के लिए निलंबित कर दिया है। शेख की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने गुरुवार को कहा कि उनकी गिरफ्तारी “अंत की शुरुआत” है।उन्होंने कहा, “यह अंत की शुरुआत है। हमें बंगाल में हिंसा के चक्र को खत्म करना होगा। बंगाल के कुछ हिस्सों में गुंडे राज कर रहे हैं। इसे खत्म होना चाहिए और गैंगस्टरों को सलाखों के पीछे डाला जाना चाहिए।
शाहजहां को लेकर कुछ नहीं बोली सीएम
शाहजहां को लेकर सीएम कुछ नहीं बोली है। कोर्ट ने आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। कोर्ट ने केवल 10 दिनों की रिमांड पर भेजा है। वहीं शाहजहां का वकील राजा भौमिक जब जमानत की अपील लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट पहुंचा, तो कोर्ट ने तीखे अंदाज में टिप्पणी की। हाईकोर्ट ने शाहजहां के वकील भौमिक पर तंज कसते हुए कहा कि आइए आपका इंतजार था। वहीं राजा भौमिक ने कहा कि पुलिस ने कोर्ट से 14 दिन की हिरासत मांगी थी, 10 दिन की हिरासत में भेजा गया है। 10 मार्च को उसे दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा। खुशी से महिलाएं बांट रही मिठाई: शाहजहां शेख की गिरफ्तारी से संदेशखाली की महिलाओं में खुशी की लहर है। संदेशखाली के शैतान की गिरफ्तारी के बाद वहां की महिलाएं आपस में एक-दूसरे को मिठाई खिला रही हैं, एक-दूसरे को गले लगा रही हैं।55 दिन बाद अरेस्ट हुआ संदेशखाली का शैतान: संदेशखाली हिंसा का मुख्य आरोपी शाहजहां शेख गिरफ्तार हो गया। 28 फरवरी की देर रात को बंगाल पुलिस ने आरोपी शेख को अरेस्ट किया। गिरफ्तारी के बाद आज उसे बशीरहाट कोर्ट में पेश किया जाएगा। पश्चिम बंगाल पुलिस ने उत्तर 24 परगना से शाहजहां शेख को गिरफ्तार किया है। बता दें, कलकत्ता हाईकोर्ट की ओर से ममता सरकार को जोरदार फटकार लगाई गई थी, जिसके बाद बंगाल पुलिस की ओर से ये एक्शन लिया गया है। कलकत्ता हाईकोर्ट ने मामले में शेख की गिरफ्तारी को लेकर कहा था कि उसे अब कोई भी केंद्र या फिर राज्य की जांच एजेंसी गिरफ्तार कर सकती है।कोर्ट की फटकार के कुछ ही घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार: शाहजहां शेख के घर पर जब ईडी की टीम पहुंची थी तो उनके ऊपर हमला किया गया था। इस घटना के बाद से ही शाहजहां फरार चल रहा था। ईडी ने जब गहराई में जाकर शाहजहां से जुड़े मामले में पड़ताल शुरू किया तो फिर संदेशखाली में जो हुआ, उससे पर्दा उठ गया। तब से 55 दिनों तक टीएमसी नेता शेख फरार ही चल रहा था। फिर कलकत्ता हाई कोर्ट के फटकार के बाद कुछ ही घंटों में शाहजहां की गिरफ्तारी बड़ी चर्चा का विषय है। बुधवार को सख्त रुख अपनाते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट ने दो टूक शब्दों में कहा था कि कोई भा जांच एजेंसी हो चाहे वो केंद्र की हो या फिर राज्य की, फरार TMC नेता शाहजहां को गिरफ्तार करने का अधिकार रखती है। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button