दार्जिलिंग से राजू बिष्ट को फिर मिल सकता है दोबारा टिकट, समर्थको में उत्साह

सिलीगुड़ी: लोकसभा चुनाव के लिए कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट में 100 से 120 उम्मीदवारों के नाम हो सकते हैं।पहली लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत करीब 40 ऐसे नेताओं का नामों की घोषणा की जा सकती है जिन्हें पार्टी को चुनाव लड़ाना ही है, जबकि करीब 70 से 80 ऐसे नाम हो सकते है जिन सीटों पर बीजेपी पिछले चुनाव में हार गई थी।
भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं समेत करीब 30 उम्मीदवारों की संभावित सूची सामने आई है। इसमें पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत कई बड़े भाजपा नेताओं का नाम शामिल है। हालांकि उम्मीद है कि शाम तक इस लिस्ट पर अंतिम मोहर लग सकती है भाजपा की पहली लिस्ट में किन-किन नेताओं का नाम शामिल हो सकता है।सूत्रों के मुताबिक, अलग-अलग राज्यों से भाजपा नेताओं के नाम सामने आए हैं। जिन राज्यों से नेताओं के नाम पहली लिस्ट के लिए फाइनल किए गए हैं, उनमें राजस्थान, दिल्ली, तेलंगाना, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, असम, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश शामिल है। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा की पहली लिस्ट में कुछ सेलिब्रेटी चेहरों के साथ-साथ नए चेहरों को भी मौका दे सकती है। इसके अलावा, कुछ लोकसभा सीटों पर उलटफेर देखने को मिल सकता है। सूत्रों के मुताबिक, कुछ सीटों पर कमजोर कड़ी को बदला जा सकता है. इस तरह के बदलाव कई राज्यों में देखने को मिल सकते हैं। पहली लिस्ट में ये बड़े नाम हो सकते हैं शामिल: भाजपा आज करीब 150 से अधिक प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर सकती है। पहली लिस्ट में बड़े नामों में वाराणसी से नरेंद्र मोदी, गांधीनगर से अमित शाह, लखनऊ से राजनाथ सिंह, नागपुर से नितिन गडकरी, अमेठी से स्मृति ईरानी, संबलपुर से धर्मेंद्र प्रधान, ग्वालियर या गुना-शिवपुरी से ज्योतिरादित्य सिंधिया, विदिशा या भोपाल से शिवराज सिंह चौहान शामिल हो सकते हैं, जिनकी उम्मीदवारी की घोषणा की जा सकती है। इनके अलावा, भिवनी बल्लभगढ़ से भूपेन्द्र यादव, डिब्रूगढ़ से सर्बानंद सोनोवाल, राजौरी अनंतनाग से रवींद्र रैना, कोटा से ओम बिड़ला, उत्तर-पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी, वेस्ट दिल्ली से प्रवेश वर्मा और आसनसोल से भोजपुरी गायक पवन सिंह के नाम की भी घोषणा हो सकती है।राजस्थान से ये चेहरे: अर्जुन राम मेघवाल, गजेन्द्र सिंह शेखावत, सीपी जोशी, राजेन्द्र राठौर, सतीश पूनिया, महेन्द्र जीत मालवीय,रामचरण बोहरा। दिल्ली में चौंकाएगी भाजपा
कपिल मिश्रा, बांसुरी स्वराज, प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूडी तेलंगाना से तीन सांसद होंगे रिपीट! जी के रेड्डी,अरविंद धर्मपुरी, संजय बंदी। उत्तराखंड के नाम भी तय दीप्ति रावत,रेखा आर्य, त्रिवेन्द्र सिंह रावत, सुरेश भट्ट। पश्चिम बंगाल से ये हो सकते हैं भाजपा के प्रत्याशी लॉकेट चटर्जी, रूपा गांगुली, राजू विष्टशांतनु ठाकुर, जगन्नाथ सरकार, निशीत प्रमाणिक , दिलीप घोष। त्रिपुरा के लिए भी उम्मीदवार फाइनल। प्रतिमा भौमिक, जिश्नु देव वर्मा। सूत्रों के मुताबिक, असम में तीन सीटों पर सहयोगियों से गठबंधन कर भाजपा लोकसभा चुनाव लड़ेगी। बाकी अन्य 11 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार होंगे. इसके अलावा, गुरुवार देर रात तक चली भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हरियाणा से भाजपा के उम्मीदवारों पर भी चर्चा हुई. खबर है कि भाजपा राज्य की सभी लोकसभा सीटों पर अकेली चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा, त्रिपुरा और अरूणाचल प्रदेश के साथ यूपी की 56 सीटों पर भी भाजपा का मंथन पूरा हो चुका है। मध्यप्रदेश की 20 सीटों और छत्तीसगढ़ की 10 सीटों पर भी प्रत्याशियों का नाम पूरा कर लिया गया है. गोवा की दो सीटों पर भी मंथन पूरा हुआ हो चुका है। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button