मंडलीय समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त ने प्रमुख अस्पतालों में महिला चिकित्सकों की तैनाती का निर्देश

मंडलीय समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त ने प्रमुख अस्पतालों में महिला चिकित्सकों की तैनाती का निर्देश

उप्र बस्ती जिले में तैनाती स्थल पर डॉक्टरों एवं शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने दिया है। मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि अस्पतालों में मानक के अनुरूप दवाओं को उपलब्ध कराया जाए। महिला चिकित्सकों की तैनाती सभी प्रमुख अस्पतालों में करने का निर्देश दिया। उन्होंने वार्ड, ओपीडी और चिकित्सालय परिसर में सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने की धीमी प्रगति पर उन्होंने असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि अभियान चलाकर इसमें तेजी लाई जाए। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग को निर्देश दिया कि हर जिले में 10-10 अतिकुपोषित बच्चों की नियमित मॉनिटरिंग करके उनके स्वास्थ्य में सुधार किया जाए। धन की उपलब्धता के बावजूद मेडिकल कॉलेज बस्ती में एसएनसीयू की स्थापना न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम को निर्देश दिया कि शीघ्र ही एसएनसीयू की स्थापना कराई जाए। बस्ती में पौध रोपण अभियान के तहत 15 प्रतिशत से अधिक पौधे सूखने पर उनके स्थान पर नए पौधे लगाने का निर्देश दिया। उद्यान विभाग को निर्देश दिया कि ड्रैगन फ्रूट, फूलों की खेती, डच खीरा, शहद उत्पादन, मखाना उत्पादन के लिए किसानों को प्रेरित करें। विद्युत निगम के मुख्य अभियंता का निर्देश दिया कि अभियान चलाकर कटिया कनेक्शन खत्म किए जाएं।

लक्ष्य के सापेक्ष महज 18.50 प्रतिशत खरीद होने पर उन्होंने इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत 635 ऋण आवेदन पत्रों की स्वीकृति के सापेक्ष महज 414 ऋण वितरण पर असंतोष जाहिर करते हुए सभी को ऋण वितरित करने का निर्देश दिया। बैठक का संचालन जेडीसी पद्मकांत शुक्ल ने किया। मौके पर डीएम प्रियंका निरंजन, संजीव रंजन, प्रेम रंजन सिंह, सीडीओ जयेंद्र कुमार, डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, अतुल मिश्रा, उप निदेशक अर्थ एंव संख्या अमजद अली अंसारी, मुख्य अभियन्ता लोनिवि इरफान अहमद, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत सुशील कुमार आर्य, रियाज अहमद सिद्दीकी, लक्ष्मी नरायन, अवनीश साहू, लवकुुश सिंह, सुभाष चंद्र, बीबी सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button