मुख्तार अंसारी ने पहला सवाल पूछा काहो चुर्किया काट लेहला न ?

लखनऊ। माफिया मुख्तार अंसारी ने जब बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या करवाई थी तब अपने खास गुर्गे राकेश पांडे उर्फ हनुमान से कहा था कि कृष्णनन्द राय की हत्या करने के बाद उसकी चोटी (शिखा) जरूर काट लेना और उसे मेरे पास लाना

और हत्या करने के बाद जब राकेश पांडे ने मुख्तार अंसारी को फोन किया तब मुख्तार अंसारी ने पहला सवाल पूछा काहो चोटिया चुर्किया (शिखा) काट लेहला न ?

तब राकेश पांडे ने कहा था ह भईया चोटिया कटा गईल

यह बात पुलिस की FIR में लिखी है

कृष्णानंद राय की चोटी यानी शिखा सिर्फ इसलिए काटी गई थी ताकि हिंदुओं का हिंदु प्रतीकों का अपमान किया जा सके और पूरे इलाके के हिंदुओं को एक मानसिक दबाव में लाया जा सके कि तुम्हारी कोई औकात नहीं है।

ये मुकदमे की सूची है जो मुख्तार अंसारी पर दर्ज थे।

Back to top button