युवती से मिलने गए सिपाही को एसपी ने किया निलंबित

युवती से मिलने गए सिपाही को एसपी ने किया निलंबित

उप्र बस्ती जिले के दुबौलिया थानाक्षेत्र में एक गांव में कप्तानगंज थाने में तैनात एक सिपाही बिना वर्दी में किसी युवती से मिलने गया था। आरोप है कि गांववालों ने सिपाही की पिटाई कर दी। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। रोमिंग एक्सप्रेस समाचार पत्र वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। गांववालों की सूचना पर दुबौलिया पुलिस मौके पर जाकर सिपाही को अपने संग ले गई। इस दौरान कई थानों की फोर्स के साथ एएसपी और सीओ मौजूद रहे। इस मामले में सिपाही श्याम सुंदर को एसपी ने निलंबित कर दिया। इस मामले की जांच सीओ रुधौली सत्येन्द्र भूषण त्रिपाठी को सौंपी गई है।
एएसपी ओपी सिंह बताया कि आचार संहिता के दौरान छुट्टियों पर रोक लगी है। ऐसे में किसी पुलिस कांस्टेबल का बिना अनुमति के दूसरे थानाक्षेत्र में पाया जाना गंभीर मामला है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के मुताबिक दुबौलिया थानाक्षेत्र के एक गांव में युवती से मिलने गए सिपाही को ग्रामीणों ने पकड़ कर धुनाई कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सिपाही और दो लोगों को थाने ले आई। पुलिस की जांच-पड़ताल में पता चला कि सिपाही कप्तानगंज थाने पर तैनात है। बिना किसी सूचना के वह थाना छोड़कर दूसरे थानाक्षेत्र में चला गया। गांववालों के मुताबिक सिपाही बिना वर्दी में बाइक से देर रात गांव में पहुंचा और एक युवती से उसकी कहासुनी होने लगा। इस दौरान गांव के लोगों ने सिपाही की पिटाई कर दी। इस घटना का वीडीओ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एएसपी, सीओ घटना की सूचना पर एएसपी ओपी सिंह, सीओ सतेन्द्र भूषण त्रिपाठी, थानाध्यक्ष चन्द्रकांत पाण्डेय शुक्रवार की रात में ही घटना स्थल पर पहुंच गए और मामले को शांत कराया। आरोपी सिपाही को कप्तानगंज थाने ले जाया गया। वहीं गांव में दबी जुबान से यह भी चर्चा है कि सिपाही अक्सर रात में गांव के सिवान में युवती से मिलने आता था, जो गांववालों को यह कृत्य नागवार लग रहा था।

Back to top button