दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या पति समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज
दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या पति समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज
नबाबगंज थानांतर्गत कनकपुर निवासनी सुर्मिला ने तहरीर देते हुए बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री पूजा की शादी बेदीलाल निवासी मलिकपुर दुबौलिया जिला बस्ती के साथ 13 मई 2021 को की थी। आरोप है शादी के बाद वादिनी की बेटी पूजा को उसके पति बेदीलाल, जेठ छेदीलाल, देवर सलिकराम तथा जेठानी व देवरानी ने मिलकर दहेज में दो लाख व गाड़ी की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे। आरोप है कि पूजा को उसके देवर सालिकराम, जेठानी, अनूपा देवी, देवरानी नीलम मिलकर 31 मार्च 2024 को जला दिया। बेटी को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल हास्पिटल लखनऊ मे भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पीड़िता मां ने ससुराल वालों पर मारने का आरोप लगाया। पुलिस ने पति बेदीलाल, जेठ छेदीलाल, देवर सालिकराम, जेठानी अनूपा देवी, देवरानी नीलम निवासनी मलिकपुर थाना दुबौलिया के खिलाफ केस दर्ज कराया है।