सीएमओ की जांच में गैरहाजिर मिले डॉक्टर व कर्मी, रोका वेतन

सीएमओ की जांच में गैरहाजिर मिले डॉक्टर व कर्मी, रोका वेतन

उप्र बस्ती जिले में गांव के अस्पतालों में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति जांचने को सीएमओ डॉ. आरएस दुबे मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में डॉक्टर समेत कई कर्मी अनुपस्थित मिले, जिनका वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।सीएमओ पहले सुबह नौ बजे सीएचसी विक्रमजोत पहुंचे। डॉ. अतुल कुमार, व एक्स-रे टेक्निशीयन भूपेंद्र सिंह अनुपस्थित मिले। डॉ. दीपक शर्मा को छोड़कर अन्य स्टाफ लेट में आए थे। प्रसव कक्ष में नियमित सफाई के निर्देश दिए। ओपीडी पांच हुई थी। इसके बाद सीएमओ सीएचसी हर्रैया पहुंचे। स्टाफ नर्स मनोज कुमार, डॉ. दीपक एक अप्रैल से आठ अप्रैल तक, ओटी टेक्निशीयन प्रवीण कुमार, स्टाफ नर्स अवधेश अनुपस्थित मिले। अधीक्षक कक्ष का बाथरूम गंदा था। खिड़कीवेशिंग में गंदगी मिली। ओपीडी 44 हुई थी। 11 बजे सीएमओ सीएचसी कप्तानगंज पहुंचे। फार्मासिस्ट जितेंद्र कुमार व वार्ड ब्वाय रामस्नेह का कार्य असंतोष जनक मिला। इन लोगों का मार्च का वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। सीएमओ ने बताया कि अनुपस्थित सभी डॉक्टर, कर्मी का वेतन रोका गया है। संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर कार्रवाई होगी।

Back to top button