IIT BHU को पूर्व छात्रों ने दिया 2.90 करोड़ का दान
वाराणसी : आईआईटी बीएचयू को दो पूर्व छात्रों ने 3.65 लाख डॉलर यानी 2.90 करोड़ की धनराशि दान की है। 1979 बैच के मैकेनिकल इंजिनियरिंग के छात्र और जेनिक्स टेक्नोलॉजी इंक के सीईओ राजीव खन्ना ने 2,85,000 अमेरिकी डॉलर दान किया है। इसी क्रम में मेटलर्जिक साइंस के पूर्व छात्र उज्जवल नाथ ने 80 हजार यूएस डॉलर संस्थान को दान करने का ऐलान किया है। उज्जवल नाथ माईकर्मा कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ हैं। दान में मिली धनराशि से विश्वशांति एडवांस वाइब्रेशन एंड डायनेमिक मटीरियल टेस्टिंग लैबोरेटरी बनाई जाएगी। इसकी उपयोगिता आने वाले समय में बेहद महत्वपूर्ण होगी। इस लैब में दवाओं से लेकर रक्षा उपकरणों, सेमिकंडक्टर, चिप समेत तमाम चीजों में प्रयोग किए जाने वाले मटीरियल पर रिसर्च किए जाएंगे। इसके अलावा स्ट्रेस एनालिसिस और वाइब्रेशन से जुड़ी इंजिनियरिंग पर काम करने की तैयारी है।