बसपा उम्मीदवार दयाशंकर मिश्र के पास 45 लाख व पत्नी के नाम पर 27.72 लाख रुपये की चल संपत्ति

बसपा उम्मीदवार दयाशंकर मिश्र के पास 45 लाख व पत्नी के नाम पर 27.72 लाख रुपये की चल संपत्ति

उप्र बस्ती जिले में बसपा प्रत्याशी दयाशंकर मिश्र निवासी नरायनपुर गांव के रहने वाले हैं। आईटीआर के अनुसार 2019-20 में 801520 रुपये था तो वर्ष 2023-24 में घटकर 735650 रुपये हो गया है। पत्नी रजनी मिश्रा का भी आईटीआर घटा है। 2019-20 में 6.90 लाख रुपये था, तो 2023-24 में 5.75 लाख रुपये हो गया। दयाशकर मिश्र ने साकेत महाविद्यालय अयोध्या से एलएलबी तक की शिक्षा ग्रहण की है। शपथ-पत्र के अनुसार उन पर कोई मुकदमा नहीं दर्ज है। दयाशंकर के हाथ में 1.5 लाख और पत्नी रजनी मिश्र के हाथ में 1.5 लाख रुपये नकदी है। एसबीआई हर्रैया व इंडियन बैंक हटवा में पति-पत्नी के नाम पर नकदी है। 13 लाख का एमएफ है। पत्नी के नाम पर लगभग 18 लाख रुपये की एफडी है। पति और पत्नी के नाम पर एलआईसी है। 19 लाख रुपये का मोटर वाहन है। 1.75 लाख रुपये का गहना दयाशंकर मिश्र और पत्नी रजनी मिश्र के नाम पर 8.5 लाख रुपये का गहना है। दयाशंकर मिश्र के नाम पर 45 लाख रुपये व पत्नी के नाम पर 27.72 लाख रुपये की चल संपत्ति है।

Back to top button