निजी व सरकारी पैरामेडिकल कॉलेजों में यूजी व पीजी कोर्स में दाखिले की आवेदन शुरू

निजी व सरकारी पैरामेडिकल कॉलेजों में यूजी व पीजी कोर्स में दाखिले की आवेदन शुरू

लखनऊ उप्र के निजी व सरकारी पैरामेडिकल कॉलेजों में संचालित यूजी व पीजी कोर्स में दाखिले की आवेदन प्रकिया शुरू हो गई है। अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय की ओर से प्रदेश भर के मेडिकल कॉलेज व संस्थानों के लिए आवेदन फॉर्म जारी किया है। अभ्यर्थियों को विवि की वेबसाइट https://www.abv- muup.edu.in/ पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 10 जून आवेदन की अंतिम तिथि तय है। 15 जून को प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। 23 जून को प्रदेश भर में प्रवेश परीक्षा होगी। संस्थान अधिकारियों का कहना है आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क तीन हजार रुपये तय है। एससी-एसटी को दो हजार शुल्क देना होगा।

Back to top button