दिल्ली से प्रतापगढ़ वाराणसी पाटलिपुत्र होकर मुजफ्फरपुर के लिए आज से चलेगी गरीब रथ स्पेशल ट्रेन

नई दिल्ली : दिल्ली से प्रतापगढ़ वाराणसी पाटलिपुत्र होकर मुजफ्फरपुर के लिए गरीब रथ स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

1️⃣ गाड़ी संख्या 04044 / 04043 दिल्ली मुजफ्फरपुर दिल्ली द्वि साप्ताहिक गरीब रथ स्पेशल ट्रेन (08 ट्रिप)

📌 पुरानी दिल्ली से :— 04 से 28 मई तक (प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को)

📌 मुजफ्फरपुर से :— 05 से 29 मई तक (प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को)

● यह ट्रेन दिल्ली से संध्या 19:40 बजे प्रस्थान करेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकती हुई अगले दिन संध्या 19:20 बजे मुजफ्फरपुर पहुँचेगी।

● वापसी में यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से रात्रि 22:30 बजे प्रस्थान करेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन रात्रि 23:30 बजे दिल्ली पहुँचेगी।

✅ कोच : तृतीय श्रेणी एसी – 18, दिव्यांग कोच – 02

➡️ ठहराव :- गाजियाबाद मुरादाबाद बरेली लखनऊ रायबरेली अमेठी प्रतापगढ़ वाराणसी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन बक्सर आरा दानापुर पाटलिपुत्र हाजीपुर

📌 इस दोनों ट्रेन की बुकिंग की जल्द शुरू की जाएगी।

#Muzaffarpur #Motihari #Narkatiaganj #Gorakhpur #Delhi

Back to top button