तस्करी के 50 सोने के बिस्कुट जब्त, ट्रक चालक संग महिला गिरफ्तार

सिलीगुड़ी: उत्तर 24 परगना जिले में भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीम ने 4.3 करोड़ रुपए के सोने के साथ एक बांग्लादेशी महिला को पकड़ा है। बीएसएफ की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि सीमा पर जवानों की लगातार चौकसी व बीएसएफ के खुफिया विभाग के प्रयासों से 24 घंटे के अंदर एक के बाद एक तीन सोने की बड़ी जब्ती की है। आईसीपी पेट्रापोल, 145 बटालियन के जवानों ने एक भारतीय ट्रक चालक को 30 सोने के बिस्कुटों के साथ पकड़ा। इसी तरह से एक बांग्लादेशी महिला यात्री को आईसीपी पेट्रापोल से दो सोने की बिस्कुटों के साथ तथा सीमा चौकी हरिदारपुर के जवानों ने दो अन्य तस्करों को सोने की खेप को बस से कोलकाता ले जाने के दौरान कुल 18 सोने के बिस्कुटों के साथ पकड़ा। जब ये सभी तस्कर इन सोने के बिस्कुटों को बांग्लादेश से भारत में तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे। जब्त सोने के बिस्कुटों का कुल वजन 5839.48 ग्राम है तथा अनुमानित बाजार मूल्य चार करोड़ 30 लाख 66 हजार 165 रूपये है।गिरफ्तार तस्करों व जब्त सोने की बिस्कुटों को कस्टम्स विभाग, पेट्रापोल को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है। बीएसएफ, दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी, डीआइजी ए.के. आर्य ने बीएसएफ की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने आगे कहा कि तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button