मैरिज की सिल्वर जुबली पर दिलीप और सुषमा कर रहे ग्रैंड सेलिब्रेशन

बच्चे कर रहे शादी की तैयारी जमकर डांस करेंगे अपनी ही शादी में दूल्हा - दुल्हन

अशोक झा, सिलीगुड़ी: शहर के समाजसेवी और रियल एस्टेट कारोबारी दिलीप चौधरी और सुषमा चौधरी 12 मई को अपना मैरिज सिल्वर जुबली मनाने की तैयारी दो दिन पहले ही शुरू कर दी है। अनोखे अंदाज से मनाए जाने वाले इस ग्रैंड सेलिब्रेशन
में जहां बच्चे शादी की तैयारी कर रहे है वही दूल्हा और दुल्हन अपने ही शादी में जमकर डांस करने का प्रैक्टिस कर रहे है। अपने 25 विवाह के साल गिरह के मौका का दिलीप चौधरी जरूरतमंदों के बीच सेवा करना नही भूल पाए है। उन्होंने दर्जनों जरूरतमंदों के बीच, नए कपड़ा, राशन और फल मिठाई का वितरण किया। आज से शुरू हुए जश्न के बाद कल यानि शनिवार को फिर ये अपने मैरिज की सिल्वर जुबली को नए अंदाज में मनाने की तैयारियों में जुट गए। शनिवार को दिनभर माटीगाडा
बरसाना में मैरिज एनिवर्सरी पर किस तरह का ग्रैंड सेलिब्रेशन किया जायेगा।
यहां नेता से अभिनेता, अधिकारी से कर्मचारी तक हिस्सा लेंगे। जरूरतमंदों के बाद अपने इष्टदेव को यादकर भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन होगा। कहते है की जिंदगी साथ बिताने के लिए जिस पल आप सात फेरे लेते हैं, अगर 25 साल बाद वही लम्हा दोबारा जीने को मिले तो इससे बड़ा जश्न और क्या होगा। अपनी 25 वीं मैरिज एनिवर्सरी पर ऐसा ही हो रही है। यह जोड़ी है दिलीप और सुषमा की। हल्दी, मेहंदी की रस्म और बरात के साथ ग्रैंड सेलिब्रेशन होगा। जमकर होंगे नाच गाने। मिला दोस्तों का साथ: 25 वीं मैरिज एनिवर्सरी को कुछ अलग तरह से सेलिब्रेट करने की सोच रहे थे। बताते हैं इसके लिए हमें सिल्वर जुबली के ग्रैंड सेलिब्रेशन में अपनी फैमिली और दोस्तों का साथ मिला। कुछ समय से जमकर तैयारियां हुईं। आने वाले रविवार को हम दोनों दोबारा सात फेरे लेंगे। सुषमा बताती हैं जब हल्दी और मेहंदी जैसी सारी रस्में हुईं और मेहमान घर आए तो 25 साल पुराने दिन दोबारा लौट आए। दिलीप चौधरी के दोस्त बताते हैं जब हमें पता लगा कि दोबारा सेलिब्रेशन करना है और सारी तैयारियां हमें ही करनी हैं तो हम काफी एक्साइटेड हो गए। इस तरह होती हैं तैयारियां: दोबारा शादी की रस्मों के लिए इनोवेटिव कार्डस बनवाया और बांटा गया है। हल्दी और मेहंदी की रस्मों पर खास फोकस है। पुरानी क्लिपिंग्स के साथ कुछ वीडियो भी तैयार कराए गए हैं। न्यूज पेपर की स्टाइल में फोटो एलबम तैयार किए गए हैं। बरात के लिए बग्घी का इंतजाम भी किया जाता है। बाहर से आर्टिस्ट बुलाकर रेट्रो थीम पर परफॉर्मेंस भी दिए जा रहे हैं। दावतों पर 5 से लेकर 25 लाख रुपए तक का खर्च आता है।
चाहिए कुछ नया मैरिज एनिवर्सरी की सिल्वर जुबली पर शादी की रस्में दोबारा सेलिब्रेट करते वक्त टेंशन और झिझक नहीं रहती। लोग रेट्रो, ट्रेडिशनल और कलर थीम पर सेलिब्रेट करते हैं।अपनी बारात में डांस: हमें एनिवर्सरी पर दोबारा सात फेरे लेने का आइडिया एक फ्रेंड से मिला।बताते हैं सिल्वर जुबली पर जब दोबारा रस्में हुईं तो मैंने जमकर डांस किया। यह तो एक झलक है आगे और बहुत कुछ होना बाकी है। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button