गोवा पुलिस पहुंची बंगाल, प्रवासी मजदूर के घर से तीन सोना का बिस्कुट बरामद

सिलीगुड़ी: गोवा की पुलिस टीम उत्तर बंगाल के कुमारगंज पहुंच चोरी के सोना बिस्कुट को बरामद किया है।
प्रवासी मजदूर के घर से सोने के बिस्किट बरामद हुए। घटना कुमारगंज के जखीरपुर पंचायत के बल्टा इलाके में हुई। शिकायत के आधार पर गोवा पुलिस की टीम और कुमारगंज थाने की पुलिस ने शनिवार को प्रवासी मजदूर मोहमद याकूब के घर पर छापेमारी की। पुलिस की संयुक्त टीम ने तलाशी लेकर याकूब को उसके घर से चुराए गए तीन सोने के बिस्कुट पाया गया उसके साथ उसे गिरफ्तार कर लिया। बरामद सोने के बिस्कुट की अनुमानित कीमत करीब बीस लाख रुपये बतायी जा रही है। आज जब आरोपी को बालुरघाट कोर्ट में पेश किया गया तो कोर्ट ने उसे पांच दिनों के लिए ट्रांजिट रिमांड पर देने का आदेश दिया। कुमारगंज थाने के आईसी रामप्रसाद चकलादार ने कहा, ”हमारी और गोवा पुलिस की टीम ने मिलकर आज बल्टा इलाके में छापेमारी की। याकूब नाम के आरोपी को तीन सोने के बिस्किट के साथ गिरफ्तार किया गया। कोर्ट ने आरोपी को पांच दिन की ट्रांजिट रिमांड पर देने का आदेश दिया है। गोवा पुलिस उसे रिमांड पर गोवा ले जायेगी। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button