लखीमपुर में कछुओं की तस्करी एसटीएफ ने एक तस्कर पकड़ा 156 कछुआ बरामद
आरोपी के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम 1972 में एफआईआर दर्ज
लखीमपुर खीरी। एसटीएफ यूपी ने आज लखीमपुर खीरी के ढखेरवा चौराहा के पास एक अंतरराष्ट्रीय कछुवा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। तस्कर नीरज दीक्षित थाना गोपालगंज बिहार के पास 156 जीवित कछुवा, एक मोबाइल, विभिन्न बैंक के तीन एटीएम, ₹ 3950 नगद बरामद किया। डब्लू सीसीबी भारत सरकार के निर्देश पर एसटीएफ उक्त ऑपरेशन चला रहा है। लखीमपुर में गोमती, घाघरा आदि नदियों में कछुवा की 29 में 15 प्रजातियां पाई जाती है। कछुवा जे कई अंग बेशकीमती दवा में प्रयोग होते हैं। दीपक कुमार सिंह डिप्टी एसपी एसटीएफ यूपी के नेतृत्व में खीरी पहुंची टीम ने पुख्ता जानकारी मिलने पर उक्त उत्कृष्ट कार्य किया। आरोपी के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम 1972 में एफआईआर दर्ज की गई है। अभी कई बड़े तस्करों के नाम आने की भी संभावना है।