कैब चालक से लूट के आरोप में ट्रेनी दरोगा बर्खास्त कर गिरफ्तार किया, फरार दो साथियों की तलाश

डीसीपी को हटाया, बिसरख एसएचओ समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

 

नोएडा में  कैब चालक से लूट के मामले में  खबर छपने के बाद पुलिस कमिश्नर ने ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को सेवा से बर्खास्त कर गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके दो फरार साथियों की तलाश की जा रही है। वहीं इस मामले की जानकारी होने के बाद भी मामले में पर्दा डालने के आरोप में डीसीपी सेंट्रल सुनीति को चार्ज से हटा लिया गया। साथ ही
एसएचओ बिसरख, चौकी प्रभारी गौड सिटी-1 रमेश चंद्र और सब इंस्पेक्टर मोहित को सस्पेंड कर दिया गया।

बता दें कि दिल्ली से ग्रेनो वेस्ट में महिला सवारी को छोड़ने आए कैब चालक ने दरोगा और उसके चार साथियों पर मारपीट और लूटपाट का आरोप लगाया था। पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा। मूल रूप से बागपत निवासी रुकेश तोमर दिल्ली में कैब चलाता है। उन्होंने बताया कि दो अगस्त को दिल्ली से महिला सवारी को छोड़ने के लिए ग्रेनो वेस्ट आया था। सवारी उतारने को गौर सिटी सोसायटी के सामने गाड़ी खड़ी की थी। इसी बीच कार में पुलिस वर्दी में दरोगा और चार साथी आए और पूछताछ करने लगे। महिला ने भी बताया कि उसने कैब बुक की थी। लेकिन आरोपी नहीं माने और महिला को जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया। साथ ही चालक से मारपीट की। आरोप है कि जेब से 7 हजार रुपये भी निकाल लिए। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस चौकी में की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने सीपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की। ये खबर एनबीटी में प्रकाशित हुई। उसके बाद इस मामले में पुलिस कमिश्नर ने बुधवार रात कार्रवाई की।
पुलिस पीआरओ ने इस मामले में बुधवार रात प्रेस नोट जारी कर कहा कि पैसे लेने की घटना के मामले में जांच की जो सही पाई गई। इस पर बिसरख थाने में केस दर्ज किया गया। ट्रेनी सब इंस्पेक्टर अमित मिश्रा व उसके दो साथियों अभिनव व आशीष के खिलाफ ये केस दर्ज हुआ। घटना में यूज की गई स्कार्पियों और हुंडई वेन्यू सीज की गई है। अमित मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है। उसके अन्य दोनों साथियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है। घटना का संज्ञान होने के बावजूद दो दिन तक कार्रवाई न करने व उच्चाधिकारीगण से घटना को छुपाने पर डीसीपी सेंट्रल नोएडा सुनिति को पद से हटा कर शक्ति मोहन अवस्थी को डीसीपी सेंट्रल नोएडा के पद पर तैनात किया गया है।

Back to top button