3 करोड़ 20 लाख की बर्मी सुपारी हुआ जब्त, 27 बांग्लादेशी तस्करों को किया गिरफ्तार
सिलीगुड़ी: दक्षिण 24 परगना से सटी भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीम ने तीन करोड़ 20 लाख रुपये की बर्मी सुपारी जब्त किया है। बुधवार को अपने एक बयान में बीएसएफ ने बताया कि सुबह के समय दक्षिण 24 परगना जिले के सुंदरबन इलाके में सक्रिय तस्करी के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करके एक बड़ी सफलता मिली। दक्षिण बंगाल सीमान्त के अंतर्गत सीमा चौकी समशेरनगर के पास तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल कर दिया और 70 हजार 320 किलोग्राम सुपारी जब्त कर, 27 बांग्लादेशी तस्करों को पकड़ लिया गया है। वे सुंदरबन क्षेत्र से दो ट्रॉलरों के माध्यम से समुद्री मार्ग से बांग्लादेश से भारत में बर्मी सुपारी की तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे। इन सभी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए स्थानीय थाने के हवाले कर दिया गया है। वही दुसरी ओर असम राइफल्स के सूत्रों के अनुसार, कामजोंग जिले के कंगपत और संकलक इलाकों में छापे के दौरान सुपारी और लकड़ी से लदे 17 ट्रकों को जब्त किया गया। ट्रकों से 1205 बोरी सुपारी जब्त की गई। जब्त की गई सुपारी का वजन 96.4 टन है और इसकी कीमत करीब 11.568 करोड़ रुपये है।
दूसरी ओर, अवैध रूप से तस्करी की गई 850 क्यूबिक फीट की लकड़ी भी जब्त की गई। जब्त लकड़ी की कीमत करीब 6.8 लाख रुपये है। असम राइफल्स के सूत्रों ने कहा कि जब्त सुपारी और लकड़ी का कुल मूल्य 11.636 करोड़ रुपये है। जब्त की गई सुपारी और लकड़ी को बाद में कामजोंग जिले के वन विभाग को सौंप दिया गया। रिपोर्ट अशोक झा