तीन करोड़ के मालिक हैं पीएम मोदी न घर न है कोई कार
वाराणसी
पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन किया। नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे में पीएम ने जानकारी दी कि उनके पास कुल करोड़ से ज्यादा की चल संपत्ति है। बीते पांच साल में इसमें करीब 51 लाख की बढ़ोतरी हुई है। 2019 में चल संपत्ति 2.51 करोड़ रुपये थी। पीएम के पास वर्तमान में कोई अचल संपत्ति नहीं है। 2019 में गांधीनगर (गुजरात) में प्लॉट था, जिसे उन्होंने नादब्रह्म कला केंद्र की स्थापना के लिए दान दे दिया।
पांच साल में कमाई के बारे में भी पीएम ने जानकारी दी है कि कमाई का मुख्य स्रोत सरकार से मिला वेतन और बैंकों से मिला ब्याज है। पीएम के पास कृषि योग्य या आवासीय जमीन नहीं है। अपना रिहायशी मकान और गाड़ी भी नहीं है। उन्होंने न कोई लोन ले रखा है और न ही उन पर किसी का बकाया है। उनके खिलाफ एक भी आपराधिक मुकदमा नहीं है।
पीएम के पास कुल संपत्ति
चल संपत्ति : “3.02 करोड़, अचल संपत्ति नहीं।
नकद : “52,920
बैंक सेविंग : “80,304
एफडीआर : “2.85 करोड़, एनएससी में “9.12 लाख
जूलरी : सोने की चार अंगूठियां, कीमत “2.67 लाख
पढ़ाई: 1967 में गुजरात बोर्ड से एसएससी, 1978 में डीयू से बीए, 1983 में गुजरात यूनिवर्सिटी से एमए।