नारद जयंती पर पत्रकार सम्मान समारोह का होगा आयोजन
पत्रकारिता के सेवा में जुड़े उत्कृष्ट पत्रकारों को किया जायेगा सम्मानित

सिलीगुड़ी: विश्व संवाद केंद्र उत्तरबंग की ओर से शुक्रवार 24 मई को देवर्षि नारद जयंती के अवसर पर पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन कर रहा है। कार्यक्रम में पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इसकी जानकारी विश्व संवाद केंद्र उत्तरबंग की ओर से तपन मंडल, विवेक सराफ और सुशील रामपुरिया ने पत्रकारों को दी। उन्होंने कहा कि देवऋषि नारद मुनि को विष्णु जी का परम भक्त माना जाता है. देवर्षि नारद मुनि तीनों लोकों पृथ्वी, आकाश और पाताल में यात्रा कर देवी-देवताओं और असुरों तक संदेश पहुंचाते थे, इन्हें संसार का पहला पत्रकार माना जाता है। उनकी जयंती के अवसर पर ही पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व संवाद केंद्र की ओर से पत्रकारों को सम्मानित करने का बीड़ा उठाया गया है। इस वर्ष भी हिंदी, बांग्ला, नेपाली और अंग्रेजी के पत्रकारों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। यह कार्यक्रम वर्दमान रोड स्थित शिल्पांचल भवन में शाम 4 बजे से आयोजित होगी। कार्यक्रम का शुभारंभ सृष्टि के प्रथम दूत देवर्षि नारदजी एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र हिंदी पत्रकारिता के 200 वर्ष पूरे हो जाएंगे। उन्होंने पत्रकारिता का स्वर्णिम दौर भी देखा है और एक अच्छे भविष्य की उम्मीद भी करते हैं । उन्होंने कहा कि यदि स्वतंत्रता संग्राम में से पत्रकारिता को निकाल दें तो स्वतंत्रता संग्राम को पूरा नहीं माना जा सकता।आज भी जिस प्रकार विषम परिस्थितियों में पत्रकार अपनी बातें समाज और सरकार के सामने रखने में सफल हो रहे है वह अकथनीय है। उन्हें सम्मानित करने से गर्व की अनुभूति प्राप्त होगी। रिपोर्ट अशोक झा