चुनाव से चंद घंटे पहले अशांत हुआ बंगाल, बमबाजी में 10 घायल पांच गंभीर


कोलकाता: बंगाल में जादवपुर लोकसभा क्षेत्र के भांगर इलाके में शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से एक दिन पहले टीएमसी और एआईएसएफ कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा भड़क उठी। इस हिंसा में करीब 7 से 10 लोगों के घायल होने की खबर है। घटना दक्षिण 24 परगना जिले के भानगोर इलाके की है। भांगड़ में फिर से बमबारी हुई है। पंचायत सदस्य को निशाना बनाकर बम फेंका गया है। सूत्रों के मुताबिक मतदान से पहले पार्टी की बैठक के बाद तृणमूल पंचायत सदस्यों समेत कई पार्टी कार्यकर्ता घर लौट रहे थे। कथित तौर पर उसी वक्त उन पर हमला किया गया। पंचायत सदस्यों समेत कम से कम 10 लोग घायल हो गये हैं। सभी को बचाकर लहूलुहान हालत में जिरंगछा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। खबर है कि घायलों में कई की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से घायलों को कोलकाता के अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है।
पर्यवेक्षक और भांगड़ के विधायक शौकत मोल्ला घायलों को देखने अस्पताल गए। शौकत ने घटना की कड़ी निंदा की। पंचायत सदस्य अब्दुल रफिक के पैर में बम लगा है। इसके साथ ही इस हमले में एक बच्चा सहित 10 लोग घायल हुए हैं। पूरे इलाके में आतंक का माहौल बना हुआ है। सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया है, इसके साथ ही रफीक और पांच लोगों को एसकेएम अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।घायलों की खबर मिलने की सूचना मिलते ही आज मंत्री अरुप विश्वास और यादवपुर लोकसभा केंद्र के तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी सयानी घोष घायलों से मिलने के लिए पहुंची। आरोप है कि यह बमबारी आईएसएफ के तरफ से की गई है, हालांकि आईएसएफ ने इस घटना में अपना हाथ होने से इनकार किया है। उसका कहना है कि यह तृणमूल के गुटीय संघर्ष का नतीजा है। लेकिन, तृणमूल ने मोर्चा खोलते हुए इसके आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। घायलों को देखने पहुंचे पर्यवेक्षक और भंडार के विधायक शौकत मोल्ला घटना की कड़ी निंदा की और आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने बताया कि इस घटना में कम से कम 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें एक बच्चा भी है। पिछले कुछ दिनों से असामाजिक रात में बम फेंक रहे हैं। आतंकवाद फैल रहा है। हम कड़ी निंदा करते हैं।भांगड़ से आईएसएफ के एकमात्र विधायक नौशाद सिद्दीकी ने तृणमूल पर ही बमबाजी करने और हिंसा फैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि चोर मचाए शोर।उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल विधायक शौकत मोल्ला के इशारे पर मतदान से पहले दहशत फैलाने के लिए भांगड़ को फिर से अशांत करने की कोशिश की जा रही है। तृणमूल के लोग तांडव मचा रहे हैं। पुलिस जांच में जुटी है। घटना के बाद इलाके में केंद्रीय बलों और बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। शनिवार को ही इस क्षेत्र में मतदान है। बता दें कि हर बार चुनाव के समय हिंसा के लिए भांगड़ इलाका कुख्यात रहा है। पिछले साल पंचायत चुनाव के दौरान भी भांगड़ में तृणमूल व आईएसएफ के बीच जमकर हिंसा हुई थी। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button