बांग्लादेशी सांसद हत्याकांड में नेपाल से मोहम्मद सियाम हुसैन गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अमेरिका फरार

अशोक झा, कोलकोता: बंगाल का चर्चित बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार की कोलकाता में हुई हत्या मामले का एक आरोपित को काठमांडू से गिरफ्तार किया गया है। पश्चिम बंगाल सीआईडी की टीम में आज कई स्थानों पर दबिश दी है।इस बीच सांसद की हत्या के मुख्य आरोपित के काठमांडू के रास्ते अमेरिका भाग जाने का खुलासा हुआ है। कोलकाता में व्यापारिक साझेदार के जरिये सुपारी देकर कराई गई बांग्लादेश के सांसद अनवारूल अजीम अनार की हत्या के मुख्य आरोपित के अमेरिका फरार हो जाने की पुष्टि हुई है। नेपाल पुलिस के सूत्रों ने अमेरिकी पासपोर्ट होल्डर रहे सांसद के व्यापारिक साझेदार अख्तरूज्जमा के अमेरिका फरार होने की जानकारी दी है। नेपाल से सड़क के रास्ते कोलकाता पहुंचे अख्तरूज्जमा को इस हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता बताया गया है। उसने कुछ स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सांसद अजीम अनार की हत्या करवाई और फिर काठमांडू के रास्ते अमेरिका भाग जाने का दावा किया जा रहा है। नेपाल के इमीग्रेशन विभाग के मुताबिक मुख्य साजिशकर्ता अख्तरूज्जमा 20 मई को दिल्ली से इंडिगो एयरलाइंस से काठमांडू पहुंचा था। इमिग्रेशन विभाग के रिकार्ड के मुताबिक अख्तरूज्जमा 21 मई को ही नेपाल से दुबई होते हुए अमेरिका रवाना हुआ था। इमिग्रेशन में मौजूद रिकार्ड के मुताबिक उसने विमान संख्या एफजेड-574 से 21 मई को रात सवा 1 बजे काठमांडू से दुबई के लिए बोर्डिंग पास लिया था। दुबई से ही अमेरिका के लिए उसका विमान था, जिसका बोर्डिंग पास काठमांडू से ही जारी किया गया था। नेपाल पुलिस की जांच से खुलासा हुआ है कि सांसद की हत्या में संलग्न 31 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद सियाम हुसेन बांग्लादेश की उड़ान संख्या बीजी-373 के जरिये ढाका से नेपाल पहुंचा था। इसके बाद वह 2 मई को काठमांडू से सड़क मार्ग से कोलकाता पहुंचा था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वह एक महीने के टूरिस्ट वीजा पर नेपाल आया था। उसकी वीजा अवधि 1 जून को समाप्त होने वाली थी। वह वीजा अवधि ख़त्म होने के ठीक दो दिन नेपाल से बांग्लादेश भागने वाला था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़कर नेपाल के इमीग्रेशन विभाग को सौंप दिया था। मोहम्मद सियाम हुसेन को कस्टडी में लेकर ढाका ले जाने के लिए बांग्लादेश के खुफिया विभाग के डीआईजी मोहम्मद हारून रशीद आज ही काठमांडू पहुंचे हैं। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे कल ही बांग्लादेश के विमान से ढाका ले जाया जाएगा। सूत्र ने बताया कि टीम नेपाल पुलिस के संपर्क में है, जिसने उसे हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। सांसद की कथित तौर पर कोलकाता के निकट न्यू टाउन इलाके में एक आलीशान फ्लैट में हत्या कर दी गई थी। दरअसल पश्चिम बंगाल सीआईडी के एक सूत्र ने रविवार को कहा कि बांग्लादेश की एक पुलिस टीम बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या के मुख्य संदिग्ध के एक साथी की तलाश में नेपाल गई है।बांग्लादेश के सांसद की हत्या: अनार की कथित तौर पर यहां के पास न्यू टाउन इलाके के एक पॉश फ्लैट में हत्या कर दी गई थी। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।जिसके बारे में पुलिस का दावा है कि वह पेशे से कसाई है और उसने ही बांग्लादेशी सांसद के शरीर को 80 टुकड़ों में काट दिया और उन्हें न्यू टाउन के आसपास एक नहर सहित विभिन्न स्थानों पर फेंक दिया। बिजनेस पार्टनर ने रची साजिश: संदेह है कि अनार के दोस्त और बिजनेस पार्टनर अख्तरुज्जमां, जो अब अमेरिकी नागरिक है, उसने ही हत्या की साजिश रची थी। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर हमें पता चला कि एक व्यक्ति सियाम और मुख्य साजिशकर्ता अपराध करने के तुरंत बाद नेपाल भाग गए हैं. ऐसा लगता है कि सियाम अभी भी नेपाल में छिपा हुआ है, जबकि अख्तरुज्जमां अमेरिका चला गया है।
बेटी के डीएनए से मिलान: यह पूछे जाने पर कि विधायक की बेटी शहर में कब आएगी, अधिकारी ने कहा कि वे कुछ दिनों में उसके आने की उम्मीद कर रहे हैं. पुलिस की योजना न्यू टाउन फ्लैट के सेप्टिक टैंक से बरामद मांस का डीएनए टेस्ट कराकर बेटी से मिलान कराने की है. उन्होंने बताया कि इस बीच, अनार के शरीर के अंगों की तलाश रविवार को भी जारी रही।कथित तौर पर इलाज कराने के लिए 12 मई को कोलकाता पहुंचे लापता सांसद की तलाश उत्तरी कोलकाता के बारानगर के निवासी और बांग्लादेशी राजनेता के परिचित गोपाल विश्वास द्वारा 18 मई को स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद शुरू हुई थी। गुमशुदगी की शिकायत दर्ज: अपनी शिकायत में, बिस्वास ने कहा कि अनार 13 मई की दोपहर को डॉक्टर के लिए अपने बारानगर आवास से निकले थे। उन्होंने कहा था कि वह रात के खाने के लिए घर वापस आएंगे. बिस्वास ने दावा किया कि बांग्लादेश के सांसद 17 मई को संपर्क में नहीं आए, जिसके कारण उन्हें एक दिन बाद गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करानी पड़ी।

Back to top button