अक्षय तृतीया: संसार का ऐसा कोई कोना, कोई क्षेत्र या कोई देश ऐसा नहीं जहां भगवान परशुराम जी की स्मृति या चिह्न नहीं
अशोक झा
आज की इस तारीख को अक्षय तृतीया या आखा तीज, परशुराम जयंती, रोहिणी व्रत और मातंगी जयंती एक साथ मनाई जाएगी।परशुराम जी का अवतार भगवान नारायण का पहला पूर्ण अवतार है, जो सर्वाधिक व्यापक और प्रचंड है । संसार का ऐसा कोई कोना, कोई क्षेत्र या कोई देश ऐसा नहीं जहां भगवान परशुराम जी की स्मृति या चिह्न नहीं मिलते हों। उन्होंने शांति और मानवता की स्थापना के लिए पूरी पृथ्वी की सतत यात्राएं की । विश्व में वैदिक आर्य संस्कृति की स्थापना का आधार भगवान परशुराम जी ही हैं। भगवान परशुराम जी का चरित्र वैदिक और पौराणिक इतिहास में सबसे व्यापक है । उन्हें नारायण के दशावतार में छठे क्रम पर माना गया । वे पहले पूर्ण अवतार हैं । वे चिरंजीवी हैं। उनकी उपस्थित हरेक युग में मिलती है। उनका अवतार सतयुग के समापन और त्रेता आरंभ के संधि क्षण में हुआ । अर्थात सतयुग के समापन और त्रेता आरंभ के निमित्त भगवान परशुराम जी हैं। वह वैशाख शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि थी । उनका अवतार अक्षय है इसलिए उनके अवतार दिवस की यह तिथि “अक्षय तृतीया” कहलाई । इस तिथि का प्रत्येक पल शुभ होता है । इस तिथि पर किसी भी कार्य आरंभ के लिये शुभ मुहूर्त देखने की आवश्यकता नहीं होती । उनका अवतार एक प्रहर रात्रि के शेष रहते हुआ इसलिये यह क्षण ब्रह्म मुहूर्त कहलाया । उनकी उपस्थिति सतयुग के समापन से आरंभ होकर कलियुग के अंत तक रहने वाली है । इतना व्यापक और कालजयी चरित्र किसी देवता, ऋषि अथवा अवतार का नहीं है। उन्होंने ही वह शिव धनुष राजा जनक को दिया था जिसे भंग करके रामजी ने माता सीता का वरण किया । परशुराम जी ने ही परीक्षा लेने के बहाने विष्णु धनुष रामजी को दिया था । इसी धनुष से लंकापति रावण का उद्धार हुआ । संदीपनि आश्रम में भगवान श्रीकृष्ण को सुदर्शन चक्र और गीता का ज्ञान भी देने वाले भी परशुराम जी हैं। यह उल्लेख भी पुराणों में है कि धर्म रक्षा के लिए कलयुग में जब कल्कि नारायण का कल्कि अवतार होगा तब उन्हें शस्त्र और शास्त्र का ज्ञान देने के निमित्त भी भगवान परशुराम जी ही होंगे ।
भगवान् परशुराम जी का अवतार ऋषिकुल में हुआ है । पिता महर्षि जमदग्नि हैं और माता देवी रेणुका हैं। महर्षि जमदग्नि आदिऋषि महर्षि भृगु के वंशज हैं तो देवी रेणुका सूर्यवंशी प्रतापी सम्राट राजा रेणु की पुत्री हैं । भगवान परशुराम जी पांच भाई और एक बहन हैं । भगवान् परशुराम जी के सात गुरु हैं । पहली गुरु माता रेणुका हैं, दूसरे गुरु पिता महर्षि जमदग्नि । तीसरे गुरु महर्षि चायमान, चौथे गुरु महर्षि विश्वामित्र, पांचवें गुरु महर्षि वशिष्ठ, छठवें गुरु भगवान् शिव और सातवें गुरु भगवान् दत्तात्रेय हैं । भगवान शिव की भक्ति तो पूरा संसार करता है पर उनके एकमात्र शिष्य भगवान् परशुराम जी हैं । उन्हें चिर यौवन अर्थात वे कभी वृद्ध नहीं होंने, मन व्यापक गति से संसार का भ्रमण करने का वरदान और धर्म की स्थापना के लिए दिव्य परशु भगवान शिव ने ही प्रदान किया था । उन्हें “श्रीविद्या” का ज्ञान भगवान दत्तात्रेय से प्राप्त हुआ जो उन्होंने संसार को दिया। शक्ति की उपासना भी भगवान परशुराम जी से आरंभ हुई । भगवान परशुराम जी ने ही शक्ति आराधना का ज्ञान महर्षि सुमेधा को दिया । आगे चलकर महर्षि सुमेधा ने शक्ति साधना के ग्रंथ रचे । दुर्गा सप्तशती उसी का अंश है । भगवान परशुराम जी के ज्ञान, साधना, शक्ति, ओजस्विता और तेजस्विता के आगे कोई नहीं ठहर पाया । उनके आगे चारों वेद चलते हैं । पीठ पर अक्षय तीरों से भरा तूणीर है । एक हाथ में शस्त्र हैं तो दूसरे में शास्त्र । वे श्राप देने और दंड देने दोनों में समर्थ हैं । यह क्षमता किसी अन्य अवतार अथवा या ॠषि में नहीं है। उन्होंने प्रत्यक्ष युद्ध करके आतताइयों का हनन किया है, तप करके शिवजी को प्रसन्न किया है। उन्होंने समाज निर्माण के लिए दो बार विश्व यात्रा की है । ऋषि रूप में वेद ऋचाओं का सृजन भी किया है । ऋग्वेद के दसवें मंडल का एक सौ दसवां सूक्त भगवान परशुरामजी द्वारा ही सृजित है ।
क्रोध या क्षत्रिय क्षय का कथन कूटरचित: भारत विश्व में विश्वगुरु और सबसे समृद्ध राष्ट्र रहा है । संसार का ऐसा कोई देश नहीं जहां वैदिक आर्यों की उपस्थिति के चिह्न न मिलते हों। लेकिन भारत को भारत में अशक्त करने के लिये भारतीय आदर्श पात्रों और मान विन्दुओं को कलंकित करने के लिये आदर्श चरित्र गाथा में अनेक कूटरचित कथाएं जोड़कर विवादास्पद बनाने का कुचक्र चला । आक्रामणकारियों का घोषित नारा था “बांटो और राज करो” इसके अंतर्गत ही भगवान परशुराम जी की गाथा में कुछ प्रसंग जोड़े। जो पूरी तरह असत्य और भ्रामक हैं । भगवान् परशुरामजी पर दो आक्षेप लगाए जाते हैं एक यह कि उन्होंने क्षत्रियों का क्षय किया दूसरा यह कि वे बहुत क्रोधी थे । ये दोनों आक्षेप असत्य हैं और समाज में भेद पैदा करने के लिये कुछ विदेशी षडयंत्रकारियों द्वारा रचित हैं । ताकि भारतीय समाज को विभाजित कर भारत को दास बना सकें। लेकिन अब दासत्व का अंधकार छंट गया है । हम स्वतंत्रता के सूरज तले सत्य खोज सकते हैं। हमें स्वयं अध्ययन करके समस्त भ्रांतियों का निवारण करना चाहिए । इन दोनों प्रश्नों पर शास्त्रों में पर्याप्त प्रमाण है ।श्रीमद्भागवत में दुष्टं क्षत्रम् और दुष्ट क्षत्रपम् शब्द आए है । एक का अर्थ “दुष्ट राज्य” है और दूसरे का अर्थ “दुष्ट राजा” पुराण कथाओं में तीन शब्द आतें हैं क्षत्र, क्षत्रप और क्षत्रिय । इन तीनों शब्दों में अंतर होता है । क्षत्र यानी राज्य, क्षत्रप यनी राजा और क्षत्रिय यानी राज्य के लिए समर्पित । राज्य के समर्पित सेना का आधार जन्म या जाति नहीं होता था । जो छत्र अर्थात राज्य की सेवा सुरक्षा के लिए समर्पित हो वह क्षत्रिय। यदि शब्द दुष्ट क्षत्रम आया है तो इसका आशय ऐसे राज्य से है जो दुष्टता करते थे ।महाभारत के एक प्रसंग में भगवान् शिव ने आदेश दिया कि “तुम मेरे समस्त शत्रुओं का वध करो”। संस्कृत में शब्द चाहे “क्षत्र” आया हो या “क्षत्रपम्” लेकिन हिन्दी अनुवाद में सीधा क्षत्रिय ही लिखकर भ्रम फैलाया गया। परशुराम जी के संदर्भ में क्षत्रिय शब्द का पहली बार प्रयोग कालिदास के रघुवंश में हुआ और यहीं से क्षत्रिय विनाश के किस्से चल पड़े । इसके बाद जो साहित्य रचा गया उसमें इस वर्णन का विस्तार होता गया । और भारतीय समाज जनों के मस्तिष्क में बिठा दिया गया ।
हम इस बात पर विचार ही नहीं करते कि परशुराम जी नारायण के अवतार हैं क्षत्रिय की उत्पत्ति नारायण के बाहुओं से हुई तो क्या नारायण स्वयं अपनी बाहुओं का विनाश करने के लिये अवतार लेंगे? परशुराम अवतार में उनकी माता देवी रेणुका क्षत्रिय राज्यकन्या हैं, उनकी दादी देवी सत्यवती क्षत्रिय हैं, भृगु वंश की अनेक ऋषि कन्याएं क्षत्रियों को ब्याहीं तब भला वे कैसे क्षत्रिय विनाश अभियान छेड़ सकते हैं । इसके अतिरिक्त एक बात और नारायण जब भी अवतार लेते हैं, उनके अवतार के जीवन की प्रत्येक कार्य का कहीं न कहीं निमित्त होता है । यदि किसी अवतार में पत्नी वियोग होना है, वानरों का साथ लेना है, एक ही विवाह करना या एक से अधिक विवाह करना या रणछोड़ का आक्षेप लगना सब निर्धारित होता है । इसीलिए नारायण के अवतार के कार्यों को “कर्म” नहीं “लीला” कहा जाता है । नारायण के किसी प्रसंग में, किसी शास्त्र में यह उल्लेख नहीं आया कि कभी वे क्षत्रिय हंता बनेंगे । अतएव यह भ्रामक बात समाज को मन से निकालनी होगी । समाज को बाँटने के यूं भी कम षडयंत्र नहीं हो रहे । अतएव हमें जाग्रति के साथ सत्य को समझाना चाहिए । उन पर दूसरा आक्षेप लगता है क्रोधी होने का । लोग कहते हैं कि भगवान परशुराम जी बहुत क्रोधी हैं । यह आक्षेप भी तथ्यहीन है। क्रोध राक्षसों को आता है दैत्यों को आता है। क्रोध तमोगुण है। हमारे प्रत्येक शास्त्र में क्रोध से दूर रहने को कहा गया है । क्रोध को अग्नि कहा गया है । जिस प्रकार अग्नि सबसे पहले अपने ही केन्द्र को जलाती है ठीक उसी प्रकार क्रोध भी उसी व्यक्ति को पहले नष्ट करता है जो क्रोध करता है । परशुराम जी नारायण का अवतार हैं । नारायण तो सदैव मुस्कुराते हैं, क्रोध कभी नहीं करते । तब उनका कोई अवतार क्रोध करेगा ? पुराणों में परशुराम जी लिए रोष शब्द आया है ।
उन्होंने “रोष में भरकर दुष्टों का नाश किया” । “रोष” क्रोध नहीं होता रोष सतोगुणी है जबकि क्रोध तमोगुणी । गुस्सा तीन प्रकार का । माता का और गूरु का गुस्सा सतोगुणी होता है जिसे रोष कहते हैं । पिता और राजा का गुस्सा रजोगुणी होता है जिसे कोप कहते हैं । जबकि दुष्टों और दानवों का गुस्सा अहंकार से उत्पन्न होता है यह तमोगुणी होता है इसे क्रोध कहते है । भगवान परशुरामजी नारायण का अवतार हैं, ऋषि हैं गुरु हैं उनका गुस्सा रोष है । संस्कृत में रोष शब्द ही आया है जिसका हिन्दी अनुवाद क्रोध के रूप में कर दिया । इसी से भ्रान्तियां फैलीं । जिन्हें समाज को बांटने के लिए योजना पूर्वक प्रचारित किया गया । अतएव हमें हमारे आराध्य, परंपरा और मान विन्दुओं के बारे में फैलाई गई भ्रांतियों को समझना होगा । सबसे व्यापक अवतार और पूरे विश्व में चिह्न: भगवान परशुराम जी से संबंधित प्रसंग और चिह्न पूरे संसार में मिलते हैं। उनके विभिन्न नामों में एक नाम भृगुराम भी है । यह शब्द अपभ्रंश होकर बगराम बना। अफगानिस्तान में भी बगराम नामक स्थान है यहां विमानतल भी बना है । एक बगराम नगर इराक में भी है । लैटिन अमेरिका की खुदाई में श्रीयंत्र जैसी आकृति निकली है । इसे “मायन” सभ्यता का अंश माना गया है । भगवान परशुराम जी के कहने पर मय दानव पाताल गया था । संभवतः मय दानव के नाम से ही लैटिन अमेरिका की “मायन सभ्यता” विकसित हुई होगी । रोम की खुदाई में पत्थर पर उकेरी गई एक ऐसी आकृति निकली जिसके कंधे पर धनुष बाण है और परशु जैसा शस्त्र भी । यद्यपि इस आकृति के सिर पर टोप तो रोमन परंपरा का ही है पर परशु और धनुष बाण धारण करने वाले एक मात्र परशुराम जी हैं। रूस या रशिया नाम “ऋषिका” शब्द का अपभ्रंश हो सकता है । पर इसपर व्यापक शोध की आवश्यकता है। आयरलैंड की खुदाई में शिवलिंग की आकृति से मिलती-जुलती एक पाषाण आकृति मिली है । यह संभावना प्रबल होती है कि “आयर” शब्द “आर्य” से बना और भगवान परशुराम जी ने पूरे विश्व में शिवलिंग स्थापना की यह उसकी का अंश होगा । चूंकि अंग्रेजी भाषा के वर्णाक्षर को आकृति भले कुछ हो पर उनके उच्चारण और उपयोग की ध्वनि तो संस्कृत के वर्णाक्षर की ही है। मैक्समूलर की एक पुस्तक है “हम भारत से क्या सीखें” । इस पुस्तक के अनुसार संसार का ज्ञान भारत से ईरान पहुंचा और ईरान से पूरे विश्व में। इस कथन से भी यह धारणा प्रबल होती है कि विश्व में जो “ऋषि” “परशु” से मिलते-जुलते शब्द या चिह्न मिलते हैं वे सब परशुराम जी से ही संबंधित हो सकते हैं। इस प्रकार भगवान परशुराम जी का अवतार विश्व व्यापक है। सबसे प्रचंड है। …और संसार में अधर्म का नाश करके सत्य की स्थापना करने वाला है। इस दिन मां लक्ष्मी के साथ-साथ गणेश जी और कुबेर महाराज की पूजा करने का विधान है। इस दिन सोना, चांदी खरीदना बेहद शुभ माना जाता है। इससे जातक के धन में वृद्धि होती है। इस बार अक्षय तृतीया बेहद खास होने वाली है क्योंकि इस बार शुक्रवार के दिन अक्षय तृतीया मनाई जाएगी। हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है। इस दिन देवी की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इस दौरान आप मां लक्ष्मी को उनके पसंदीदा भोग से प्रसन्न कर सकते हैं। इसी कड़ी में आइए मां देवी के पसंदीदा भोग को जान लेते हैं।लक्ष्मी जी को इन चीजों का लगाएं भोग : अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी को बताशे का भोग लगा सकते हैं। माना जाता है कि मां लक्ष्मी को इसका भोग लगाने से प्रसन्न किया जा सकता है।अक्षय तृतीया पर आप सिंघाड़े का भोग लगा सकते हैं। यदि सिंघाड़ा न मिले, तो इसके आटे से मिष्ठान बनाकर इसका भोग लगा सकते हैं। मां लक्ष्मी की पूजा में देवी को मखाने की खीर का भोग लगा सकते हैं। इस दौरान मां देवी को पान का भोग लगा सकते है। लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने का मंत्र
ऊँ महालक्ष्म्यै नमो नमः । ऊँ विष्णुप्रियायै नमो नमः ।।
ऊँ धनप्रदायै नमो नमः । ऊँ विश्वजन्नयै नमो नमः ।।
लक्ष्मी जी का बीज मंत्र
ऊँ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम:।।श्री लक्ष्मी महामंत्र
ऊँ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा।।सुख-समृद्धि के लिए मंत्र
या रक्ताम्बुजवासिनी विलासिनी चण्डांशु तेजस्विनी।
या रक्ता रुधिराम्बरा हरिसखी या श्री मनोल्हादिनी ॥
या रत्नाकरमन्थनात्प्रगटिता विष्णोस्वया गेहिनी।
सा मां पातु मनोरमा भगवती लक्ष्मीश्च पद्मावती ॥