मूर्ति चोरी मामले को लेकर महिलाएं पहुंची थाना, कहा आश्वासन नहीं परिणाम चाहिए
मूर्ति चोरी मामले को लेकर महिलाएं पहुंची थाना, कहा आश्वासन नहीं परिणाम चाहिए
– थानाध्यक्ष ने मांगा कुछ दिनों का और समय, कई संदिग्धों से हो रही पूछताछ
सिलीगुड़ी: अहिंसा परमो धर्म:, जियो और जीने दो के सिद्धांत को जीवन में उतारने वाले दिगंबर जैन समाज के लोग अब रोष और गुस्से में अनशन, धरना, प्रदर्शन और आंदोलन की बात कर रहे है। इसमें महिलाएं सबसे ज्यादा मुखर है। मुद्दा है ठाकुरगंज दिगंबर जैन मंदिर से उनके इष्टदेव की मूर्तियों का चोरी होना। शुक्रवार की शाम जैन समाज की महिलाए ठाकुरगंज थाना पहुंची। थानाध्यक्ष मकसूद अहमद से बात करते हुए महिलाओं ने कहा कि अज्ञात
चोरों ने पहली और दूसरे जून की रात आस्था पर चोट करते हुए पूजा की जा रही 2 प्रतिमाएं ,2 चांदी की बनी 2 सिंहासन ,9 छत्र, 3 भामण्डल और तिजोरी में रखे नगदी पर हाथ साफ कर दिया। अज्ञात अपराधियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला। आश्वासन दिया गया की जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे। कोई उचित कारवाई नहीं होने और पुलिस की विफलता के लिए एक दिन बाद थाने पहुंचे थे। जिसका नेतृत्व पूर्व विधायक गोपाल धनुका कर रहे थे। ठाकुरगंज दिगंबर जैन मंदिर ठाकुरगंज से जुड़ी समाज की महिलाओं का कहना है कि मंदिर में चोरी की घटना का एक सप्ताह हो गए। मंदिर के ऊपरी तल्ले के गेट का ताला गैस कटर से काटकर चोरी को अंजाम दिया गया। उस समय भी थानाध्यक्ष मकसूद अहमद ने कहा था कि एक सप्ताह का समय दीजिए हम अपराधी तक पहुंच जायेंगे। उनके आश्वासन के बाद समाज के लोग पुलिस कारवाई का इंतजार करते रहे। समय बीत गया इसलिए अब बाध्य होकर फिर हमसभी थाने पहुंचे है। हमे अब आश्वासन नहीं परिणाम चाहिए। पुलिस के आश्वासन के बाद महिलाओं ने कह की हम जैनी महिलाएं उपवास के आदि है। अगर पुलिस मूर्ति बरामद नहीं कर पाती है तो हम सब आंदोलन शुरू कर देंगे। रिपोर्ट अशोक झा