मधुमेह विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन विशेषज्ञों ने कहा- नियमित उपचार ही निदान का एकमात्र उपाय
मधुमेह विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन विशेषज्ञों ने कहा- नियमित उपचार ही निदान का एकमात्र उपाय
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में रविवार को निजी होटल के सभागार में मधुमेह के कारण व उससे बचाव को लेकर आरएसएसडीआई की ओर से पहली बार सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की परिकल्पना पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. अनुज महेश्वरी और आरएसएसडीआई यूपी चैप्टर के सचिव डॉ. अजय तिवारी ने की थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार और विशिष्ट अतिथि पद्मश्री सम्मानित और बीएचयू के पूर्व मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. कमलकांत त्रिपाठी रहे।कार्यक्रम का आयोजन डिवाइन फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. पंकज कुमार सिंह और सचिव डॉ. प्रमोद चौधरी ने किया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के कई मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों ने इस सम्मेलन में भाग लिया, जिनमें डॉ. वरेश नागार्थ, प्रोफेसर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉ. महिम मित्तल, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक तिवारी, अयोध्या से डॉ. वीरेंद्र सिंह, डॉ. कन्हैया अग्रवाल, डॉ. राज किशोर सिंह और अंतरराष्ट्रीय वक्ता डॉ. बृजेंद्र श्रीवास्तव समेत 150 चिकित्सक शामिल हुए।