उद्योगपति गौतम अडानी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की खूब किया तारीफ, क्या कहा पढ़े

मुंबई में क्रिसिल (CRISIL) के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उद्योगपति गौतम अडानी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तारीफ की है. गौतम अडानी ने कहा कि साल 1991 में तत्कालीन वित्त मंत्री मनमोहन सिंह ने आर्थिक उदारीकरण के कदम उठाकर देश की इकोनॉमी को नई दिशा दिखाई. अडानी ग्रुप के चेयरमैन ने कहा कि आर्थिक उदारीकरण के इस साहसिक कदम ने भारत के विकास की नींव रखी.

भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास की तैयारी 1991 में ही शुरू हो गई थी. साल 1991 से 2014 तक का दौर इकोनॉमी के लिए फाउंडेशन और रनवे तैयार करने में गया. साल 2014 से 2024 के बीच इसी रनवे पर विकास के एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरी है. उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह ने देश में लाइसेंस राज का खात्मा किया. इसकी मदद से भारत में बिजनेस को पंख लग गए. इनवेस्ट करने, क्षमता बढ़ाने और कीमतें तय करने के सरकारी मंजूरी की जरूरत नहीं रही.

Back to top button