NEET और UGC-NET को लेकर मचे बवाल के बीच सरकार ने एंटी पेपर लीक कानून किया लागू, दोषियों की अब खैर नहीं

 

नई दिल्ली। NEET और UGC-NET पेपर लीक को लेकर देशभर में बवाल जारी है। इस बीच सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए एक कानून को अधिसूचित कर दिया है। ये कानून पेपर लीक और धोखाधड़ी को रोकने के लिए फरवरी में पारित किया गया था। इस कानून का नाम ‘लोक परीक्षा कानून-2024 ‘ है। इस कानून के लागू होने के बाद सार्वजनिक परीक्षा में धांधली करने पर 10 साल की जेल और एक करोड़ जुर्माने का प्रावधान है।
➖लोक परीक्षा कानून 2024 (Public Examinations (Prevention of Unfair Means) Bill, 2024) को संसद में पेश और पारित किया गया है। इस कानून का उद्देश्य लोक परीक्षा प्रणाली में अनुचित साधनों की रोकथाम करना है। इस विधेयक को 7 फरवरी 2024 को लोकसभा में प्रस्तुत किया गया था और इसके बाद यह विधेयक पारित कर दिया गया था ।

Back to top button