बांग्लादेश सीमावर्ती क्षेत्र में नए आतंकी मॉड्यूल ‘शहादत’ का भंडाफोड़

बांग्लादेश के प्रतिबंधित संगठन "अंसार अल इस्लाम" से है पकड़े गए आतंकी का संबंध


अशोक झा, सिलीगुड़ी: बंगाल एसटीएफ ने नए आतंकी मॉड्यूल ‘शहादत’ का भंडाफोड़ किया है। सामने आया है कि ये आतंकी माड्यूल बांग्लादेश में भी सक्रिय है। एसटीएफ ने एक प्रमुख नेता को बर्धमान से गिरफ्तार कर लिया है। यह आतंकी मॉड्यूल “अंसार अल इस्लाम” के कार्यकर्ताओं से जुड़ा हुआ पाया गया है, जो बांग्लादेश में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन है और ‘अल कायदा’ से संबद्ध है, जो एक वैश्विक आतंकवादी संगठन है। एसटीएफ पश्चिम बंगाल ने उक्त मॉड्यूल के अमीर को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम मोहम्मद हबीबुल्लाह है। वह कांकसा, जिला, पश्चिम बर्धमान निवासी है। यह पता चला है कि समूह के सदस्य ज्यादातर एक गुप्त मैसेजिंग प्लेटफॉर्म, “बीआईपी” के जरिए संवाद करते हैं और सरकार की संप्रभुता और अखंडता के खिलाफ काम करने के लिए गुप्त रूप से काम कर रहे हैं। इस संबंध में भारत और बांग्लादेश के आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के तहत कांकसा पीएस में आईपीसी और गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एक विशिष्ट मामला दर्ज किया गया है। इसके पहले भी बंगाल में बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे धमाका मामले में राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) ने पश्चिम बंगाल से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह दोनों धमाके के मुख्य आरोपित आतंकी अब्दुल मतीन ताहा और मुस्सविर हुसैन शाजेब हैं। इन दोनों से पूछताछ की जा रही है। यह जानकारी सामने आई है कि NIA ने इन दोनों को कोलकाता के नजदीक किसी जगह से गिरफ्तार किया है। यह दोनों लम्बे समय से फरार थे। NIA ने इनके ऊपर ₹10-10 लाख इनाम रखा हुआ था। बताया गया कि यह दोनों यहाँ अपनी पहचान बदल कर रह रहे थे। इससे पहले इनके चेन्नई में छुपे होने की जानकारी सामने आई थी। इन दोंनो के नाम बदल कर यात्रा और होटल में रुकने का भी खुलासा हुआ था। चुनाव के ठीक पहले कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के घर की रेकी कर हमले की योजना बना रहे एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया था। कोलकाता पुलिस ने उसे मुंबई के माहिम इलाके से गिरफ्तार किया है। शख्स की पहचान राजाराम रेगे के तौर पर हुई थीं। कोलकाता पुलिस ने दावा किया है कि राजाराम आतंकी है और उसका कनेक्शन मुंबई हमलों के हैंडलर डेविड हेडली से भी रहा है। इतना ही नहीं एसटीएफ का दावा है कि राजाराम कोलकाता में मुंबई के 26/11 जैसे हमले की साजिश रच रहा था। कोलकाता पुलिस के एडिशनल सीपी 1 मुरलीधर शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कोलकाता पुलिस ने तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी के घर की रेकी के मामले में मुंबई से राजाराम रेगे को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि राजाराम ने साल 2011 के मुंबई हमले से पहले डेविड हेडली से मुलाकात की थी।26/11 जैसे हमले का प्लान: पुलिस का कहना है कि आतंकी हेडली ने शिकागो की एक कोर्ट में 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के मुकदमे में अभियोजन पक्ष के गवाह के रूप में अपने बयान में कहा था कि वह मध्य मुंबई के दादर में शिवसेना भवन गया था और राजाराम रेगे से मिला था। एडिशनल सीपी ने बताया कि राजाराम को कोलकाता में देखा गया था। उसने साउथ कोलकाता के होटल रुका था। उसके पास अभिषेक बनर्जी और उसके पीए का नंबर भी था। कोलकाता पुलिस का कहना है कि 26/11 जैसे हमले का प्लान किया जा रहा था। आरोपित ने अभिषेक बनर्जी के घर की रेकी करने की भी कोशिश की थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि राजाराम ने कोलकाता में कुछ और लोगों से मुलाकात की थी। पुलिस ने बताया कि मामले में जांच जारी है। बंगाल एसटीएफ ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन सीपीआई (माओवादी) के सक्रिय सदस्य मंटू मल्लिक और उसके करीबी सहयोगी प्रतीक भौमिक को मुर्शिदाबाद जिले से गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ द्वारा तलाशी लेने पर आरोपी प्रतीक भौमिक के पास से माओवादी गतिविधियों से संबंधित कुछ दस्तावेज और 6 राउंड कारतूस से भरी 7.65 मिमी की पिस्तौल मिली और इसके अलावा 40,000 रुपये कैश भी बरामद किया गया है। उनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। बंगाल एसटीएफ ने बताया कि मंटू मल्लिक और प्रतीक भौमिक नाम के आरोपी व्यक्तियों को बाद में मुख्य न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया जिसके बाद 30 नवंबर तक उन्हें पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। सभी मामलों को जोड़कर एसटीएफ देख रही है। जल्द ही इस मामले में केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी भी दखल देगी।

Back to top button