पीड़ित परिवार से बिना लौटे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल

अशोक झा, सिलीगुड़ी: बंगाल में लड़की को सड़क पर पीटने के मामले को राज्यपाल गवर्नर सीवी आनंद बोस ने बेहद गंभीरता से लिया है। पश्चिम बंगाल के गवर्नर मंगलवार सुबह 10 बजे दिल्ली से बागडोगरा पहुंचे। वहां से वे चोपड़ा पीड़ित परिवार से मिलने जाने के लिए निकले थे। उन्हे जानकारी दी गई की पीड़ित अकेले रहना चाहती है। वह किसी से मिलना नहीं चाहते। जानकारी मिलने के बाद राज्यपाल वापस लौट गए है। उन्होंने हवाई अड्डा पर कहा की जब भी परिवार मिलना चाहे वह आ जायेंगे। उन्होंने कहा, ”जब भी पीड़ित मुझसे मिलना चाहेंगे, मैं वहां जाऊंगा या राजभवन या कहीं और आकर पीड़ित का मुझसे मिलने का स्वागत करूंगा।”
बंगाल की मुख्यमंत्री पर सीधा हमला करते हुए कहा की ममता के राज में यहां महिलाएं सुरक्षित नहीं है। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर चिंता जताई. दिल्ली से एक वीडियो संदेश में उन्होंने राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाया। पूरी घटना के मास्टर ताजिमुल हक उर्फ ​​जेसीबी को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है, लेकिन पुलिस हिरासत में भी उसकी धमक साफ़ दिखाई दे रही है। आरोपी ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस के चोपड़ा विधायक हमीदुल रहमान का करीबी सहयोगी बताया जा रहा है। स्थानीय लोग बताते हैं कि आरोपी को JCB नाम इसलिए मिला, क्योंकि वह “अपने विरोधियों को नष्ट कर देता है”। वह संपत्ति के मुद्दों से लेकर विवाहेतर संबंधों तक सभी प्रकार के विवादों को निपटाने के लिए जाना जाता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि शारीरिक हमलों के अलावा, वह जुर्माना भी लगाता है। मामले को जानने वाले एक सरकारी वकील ने बताया कि 37 वर्षीय JCB पहले से ही 10 से अधिक आपराधिक मामलों में नामजद है, जिसमें हत्या, हत्या का प्रयास, आपराधिक धमकी और शस्त्र अधिनियम शामिल हैं। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, चोपड़ा विधायक हमीदुल रहमान के ‘दाहिने हाथ’, JCB पर 2023 के पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान एक स्थानीय CPIM नेता की गोली मारकर हत्या करने का भी आरोप है। आरोपी ताजीमुल हक़, लक्ष्मीपुर ग्राम पंचायत में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की कोर कमेटी का अध्यक्ष है। आरोप है कि उसने पंचायत के लिए नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन, CPIM नेता मंसूर अली की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Back to top button