दो शादी का करने पर प्रधानाध्यापक निलंबित
दो शादी का करने पर प्रधानाध्यापक निलंबित
उप्र बस्ती जिले के दुबौलिया ब्लाक के परिषदीय विद्यालय में कूटरचित दस्तावेज के सहारे नौकरी करने वाले बहुतेरे मिल जाते हैं। आजकल विभाग में एक प्रधानाध्यापक द्वारा दो शादी का करने का मामला आया है। जिसको बीएसए ने प्रधानाध्यापक को निलंबित भी कर दिया है। मामला दुबौलिया क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कटारिया प्रथम का है। पिपरा निवासी रणवीर सिंह ने डीएम से शिकायत किया था कि प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार दो शादी किए हुए हैं। उन्होंने दूसरी शादी करने से पहले पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया है। शिकायत पर डीएम ने बीएसए को जांच कराने का निर्देश दिया। जांच में बीएसए ने प्रधानाध्यापक से दो शादी करने और नौकरी में यह तथ्य छिपाने के आरोप में स्पष्टीकरण मांगा। बीएसए डॉ. इंद्रजीत प्रजापति ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए साक्ष्य में प्रथम वे दृष्टया दोषी पाए गए हैं। उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में वे पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुबौलिया से संबद्ध रहेंगे। पूरे मामले की जांच बीईओ अरुण कुमार व महेंद्र नाथ त्रिपाठी करेंगे।
राज्य सरकार की सेवा नियमावली के अनुसार कर्मचारी की एक ही शादी कर सकता है। लेकिन प्रधानाध्यपक ने दो शादी किया और दोनों पत्नियां जीवित हैं। ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में दोनों महिलाओं के साथ पति राजेश कुमार का नाम दर्ज है।