परिषदीय विद्यालय में ऑनलाइन हाजिरी पर भड़के शिक्षक अन्य विभागों की तरह मिले शिक्षकों को सुविधाएं

परिषदीय विद्यालय में ऑनलाइन हाजिरी पर भड़के शिक्षक अन्य विभागों की तरह मिले शिक्षकों को सुविधाएं

परिषदीय विद्यालय में ऑनलाइन हाजिरी पर भड़के शिक्षक अन्य विभागों की तरह मिले शिक्षकों को सुविधाएं
उप्र बस्ती जिले में परिषदीय स्कूलों में आठ जुलाई से छात्रों व शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था लागू किया गया था। लेकिन शिक्षकों ने इसका विरोध करते हुए काली पट्टी बांधकर स्कूलों में शिक्षण कार्य किया। दूसरी तरफ प्राथमिक शिक्षक संघ ने भी बैठक कर इस व्यवस्था के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की रणनीति तैयार की। शिक्षक संघ ने शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति पर असहमति जताई है। विभागीय अधिकारी भी शिक्षकों से वार्ता कर समाधान का रास्ता तलाशने में जुटे रहे। बीएसए अनूप कुमार ने बताया कि जिले से 8135 शिक्षकों में से 70 शिक्षकों ने सोमवार को ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराई है।
जिले के 2074 में से 17 सौ से अधिक प्राइमरी, उच्च प्राइमरी व संविलियन विद्यालयों को टैबलेट दिया गया है। साथ ही सीयूजी नंबर भी उपलब्ध कराया गया है, जिससे टैबलेट को सक्रिय कर ऑनलाइन हाजिरी समेत विभिन्न रजिस्टरों को भी ऑनलाइन अपडेट किया जा सके। सोमवार से लागू होने वाली इस व्यवस्था का विरोध पहले से ही शुरू हो गया था।
प्रेस क्लब सभागार में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह की अगुवाई में बैठक हुई। बैठक में शिक्षकों के ऑनलाइन उपस्थिति पर असहमति और शिक्षकों को 31 दिन ईएल, 15 दिन सीएल, 15 दिन का हाफ सीएल, चिकित्सा प्रतिपूर्ति व पुरानी पेंशन बहाली आदि का मुद्दा छाया रहा। जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिले के सभी शिक्षकों ने सरकार के स्तर जारी ऑनलाइन उपस्थिति का बहिष्कार किया है। मांग किया कि अन्य विभागों की भांति शिक्षकों को भी सुविधायें दी जाए। जब तक मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति का बहिष्कार करेंगे। जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा ने बैठक में कहा कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर 9 जुलाई को सभी ब्लॉकों पर ब्लॉक कार्यकारिणी व संघर्ष समिति की कार्यकारिणी की बैठक होगी। 11 व 12 जुलाई को सभी ब्लॉकों पर धरना प्रदर्शन होगा और 15 जुलाई को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पदाधिकारी व शिक्षक ज्ञापन देंगे। 15 जुलाई से 22 जुलाई तक पदाधिकारी विद्यालयों का भ्रमण कर शिक्षकों से उनके ऑनलाइन बहिष्कार पर सहमति व असहमति का प्रपत्र भरवाएंगे। 23 जुलाई को बीएसए कार्यालय पर एक दिवसीय विशाल धरना, प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में तहसील अध्यक्ष हर्रैया राजकुमार तिवारी, रुधौली तहसील अध्यक्ष शिवरतन ने कहा कि स्कूल के रास्ते समेत अन्य समस्याओं पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। ऐसे में यदि 1 मिनट भी विलंब हुआ तो शिक्षकों के पूरे दिन का वेतन काट लिया जाएगा। कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव, जिला उपाध्यक्ष सुधीर तिवारी, शिव प्रकाश सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव, प्रमोद सिंह, अटल बिहारी ,सुरेश गौड़ ,दिनेश त्रिपाठी, मनीष मिश्रा, विवेक सिंह, सनत पटेल, रामसागर वर्मा, रवि सिंह, विजय कुमार, अखिलेश पाण्डेय, विवेकानन्द, मुरलीधर, रामप्यारी, हरिओम यादव, सन्तोष पाण्डेय, देवेन्द्र सिंह, अमित पाण्डेय व अन्य मौजूद रहे।

Back to top button