खेत की रखवाली कर रहे किसान की हत्या जांच में जुटी पुलिस

खेत की रखवाली कर रहे किसान की हत्या जांच में जुटी पुलिस

उप्र बस्ती जिले के दुबौलिया थानाक्षेत्र के सांडपुर गांव में बंटाई के खेत में धान की नर्सरी की रखवाली करने गए किसान की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। सांडपुर गांव के रहने वाले 60 वर्षीय किसान बिहारी रात को भोजन करने के बाद खेत में फसल की रखवाली करने के लिए गए थे। भोर में जब वह घर नहीं आए तो परिवार के लोग परेशान हो गए। खेत में स्थित झोपड़ी में उनके बड़े भाई झिनकान सुबह चाय लेकर गए तो वहां की स्थिति देख अवाक रह गए। बिहारी के सिर पर भारी हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई थी। यह देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। घर से घटना स्थल कुछ ही दूरी पर है।

मौके पर एएसपी ओपी सिंह, सीओ कलवारी पीके राय, एसओ चन्द्रकांत पाण्डेय के साथ भारी पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य संकलन व मामले की छानबीन में जुटे रहे।

बिहारी
एसपी गोपालकृष्ण चौधरी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। आसपास के लोगों से पूछताछ की। उन्होंने आरोपियों को जल्द पकड़ने का परिवार को भरोसा दिलाया। हत्याकांड के खुलासे के लिए सीओ कलवारी के नेतृत्व में स्वाट, सर्विलांस, एसओजी और स्थानीय पुलिस की एक टीम गठित कर दी है।

Back to top button