नेपाल विमान दुर्घटना में अबतक 13 शव निकाला गया, पायलट घायल


अशोक झा: पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट पर एक घरेलू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जानकारी के मुताबिक टेक ऑफ के दौरान विमान में आग गई। इसमें ज्यादातर लोगों के हताहत होने की खबर है। नेपाल की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार को काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (TIA) पर शौर्य एयरलाइंस के विमान में आग लग गई। बताया जा रहा है कि पोखरा जाने वाले विमान के उड़ान भरने के दौरान रनवे से बाहर निकल जाने के कारण यह हादसा हुआ। इसमें अबतक 13 शव बरामद किया जा चुका है। पायलट को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विमान के मालिक का बयान आया है की विमान को ठीक करने के लिए ले जाया जा रहा था?अब सवाल उठ रहा है की जब विमान मरम्मती के लिए जा रहा था तो कैसे इतने लोग इसमें सवार थे। शौर्य एयरलाइंस के विमान संख्या एमपी CRJ 200 ने रनवे 2 से पोखरा के लिए उड़ान भरा था, लेकिन तकनीकी खराबी के वजह से टेक ऑफ करने के कुछ देर के बाद विमान में आग लग गई और तेज धुंए के गुब्बार के साथ जमीन पर आ कर गिर गया. हादसे के बाद पूरे एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई. बताया जाता है की शौर्य विमान में 15 यात्री और 4 क्रू मेम्बर समेत 19 लोग सवार थे।
जानकारी के मुताबिक काठमांडू एयरपोर्ट पर उड़ान भरते समय दौरान घरेलू एयरलाइन सौर्य का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई, इस विमान में 19 लोग सवार थे। शुरुआती जानकारी के अनुसार, दुर्घटना स्थल से अबतक 13 शव बरामद किए गए हैं। कैप्टन एमआर शाक्य को अस्पताल ले जाया गया है। हवाई अड्डे पर धुएं का घना गुबार देखा गया। पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम बचाव और राहत कार्य में जुटे हैं। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button