एटा की जिला पंचायत अध्यक्ष के बेटे को महिला से छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एसटीएफ ने गिरफ्तार किया
नोएडा एसटीएफ की टीम ने एटा की जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा यादव का बेटा और 25 हजार के इनामी पुष्पेंद्र यादव को बुधवार की देर शाम सेक्टर-4 स्थित चेरी काउंटी मार्केट से गिरफ्तार किया है। वह सन 2021 में एटा में एक महिला ने जानलेवा हमला, छेड़छाड़ और लूट के मामले में फरार चल रहा था। उसके पास से फॉर्च्यूनर गाड़ी, तीन हजार नगदी और मोबाइल बरामद हुआ है। आरोपी पर एटा और अलीगढ़ के अलग-अलग थानों में 7 मुकदमे दर्ज हैं। उस पर गुंडा एक्ट भी लगा हुआ है।
नोएडा एसटीएफ को सूचना मिली थी कि एटा में जानलेवा हमले और लूट के मुकदमे में वांछित पुष्पेंद्र यादव चेरी काउंटी मार्केट में बीकानेर स्वीट्स पर अपनी फॉर्च्यूनर कार से आने वाला है। वहां की घेराबंदी कर ली गई। जैसे ही पुष्पेंद्र अपनी सफेद रंग की गाड़ी से वहां पहुंचा, उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुुष्पेंद्र के पिता जुगेंद्र यादव भी जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं और वह राज्य माफिया के रूप में चिह्नित हैं। वर्तमान में वह जेल में हैं। ताऊ रामेश्वर यादव पूर्व विधायक हैं। दूसरा ताऊ रामनाथ यादव पूर्व में अलीगंज का ब्लाक प्रमुख रहा हैं, जो वर्तमान में फरार चल रहा है।
परिवार के लोगों पर महिला से छेड़छाड़ और कपड़े फाड़ने क आरोप
जून 2021 को पुष्पेंद्र यादव, जुगेंद्र यादव, ताऊ रामनाथ यादव, तहेरे भाई विनोद यादव, विक्रांत यादव, प्रमोद यादव ने मिलकर गांव अकबरपुर कोट के पास एक महिला को पकड़ लिया था। उसके कपड़े फाड़कर छेड़छाड़ व मारपीट की और 7 हजार रुपये लूट लिए थे। महिला को गोली मारकर जान से मारने की कोशिश की थी। इस मामले में एटा के थाना अलीगंज में मुकदमा दर्ज हुआ था। पुष्पेंद्र तभी से अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए वह दिल्ली, नोएडा, नैनीताल आदि स्थानों छिपता फिर रहा था।