फूल व्यवसाई का अपहरण अपह्रताओ ने मांगी 70 लाख फिरौती
फूल व्यवसाई का अपहरण अपह्रताओ ने मांगी 70 लाख फिरौती
मोबाइल फोन लोकेशन के आधार पर पुलिस कर रही है जांच
गोण्डा।एक फूल व्यापारी के अपहरण का मामला सामने आने से जिले मे हडकंप मच गया है अपह्रताओ ने 70 लाख फिरौती मांगी है ।
करनैलगंज कोतवाल क्षेत्र के ग्राम बसेहिया के मजरा धौरहरा निवासी अर्जुन राजपूत फूलों की खेती और फूलों का व्यापार करता है। वह अपने खेत के फूलों को दूर दराज क्षेत्रों व बाहर से आने वाले व्यापारियों को बेंचता है। बुधवार की शाम को वह अचानक लापता हो गया था। रात्रि करीब 8 बजे अर्जुन के मोबाइल नंबर से परिवार के ही राकेश के पास एक फोन आया।जिसमे अपह्रताओ ने अपने आप को किडनैपर बताते हुए 70 लाख की रकम की मांग की है।फुल व्यवसायी अर्जुन के किडनैप होने की घटना की जानकारी होते ही परिजनो मे हडकंप मच गया है। अपह्रताओ ने गोरखपुर से फोन करने की बात करते हुए बताया है।परिजनो की सूचना पर करनैलगंज पुलिस ने जांच शुरू की तो अर्जुन के मोबाइल की लोकेशन लखनऊ चारबाग की मिली है। पुलिस तीन बजे लखनऊ पहुंची तो मोबाइल फोन बन्द बता रहा था।
अपह्रताओ की खोज पुलिस मोबाइल के सहारे कर रही है।
करनैलगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक क्राइम शंभू सिंह ने बताया है तहरीर मिली है मोबाइल के लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम को रवाना किया गया है। मामले की सच्चाई व घटना की तस्दीक होने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस व सर्विलांस की टीम लगातार काम कर रही है।