Basti News: शक्ति हत्याकांड में पूर्व विधायक के पुत्र समेत छह पर चार्जशीट कोर्ट में दाखिल
Basti News: शक्ति हत्याकांड में पूर्व विधायक के पुत्र समेत छह पर चार्जशीट कोर्ट में दाखिल
उप्र बस्ती जिले के बहुचर्चित शक्ति हत्याकांड में पूर्व विधायक पुत्र समेत छह आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। करीब 650 पन्नों की चार्जशीट में क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर/विवेचक संजय कुमार ने सभी साक्ष्य शामिल किए हैं। इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि मुकदमे की विवेचना पूरी कर सोमवार को न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर दी गई।
जिले के नगर थानाक्षेत्र के रानीपुर निवासी शक्ति सिंह का शव 26 सितंबर को दुबौलिया थाने के तिवारीपुर तटबंध के पास बोरे में भरकर शव फेंका मिला था। पुलिस जांच में सामने आया कि 24 सितंबर को शक्ति का अपहरण किया गया और उसकी हत्या कर दी गई थी। मृतक के भाई विक्रम सिंह ने गांव के पूर्व विधायक पुत्र नागेश प्रताप सिंह सहित चार के खिलाफ नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया था। विवेचना के दौरान आरोपी अजय यादव निवासी वैष्णोपुर थाना कलवारी और सोहन यादव निवासी उमरिया थाना दुबौलिया का नाम प्रकाश में आया था। पुलिस ने मुकदमे में नामजद तीन आरोपी मनोज शुक्ल निवासी फेंसा थाना दुबौलिया, रवि सिंह, शैलेश सिंह निवासी रानीपुर थाना नगर को गिरफ्तार कर लिया था। फरार आरोपितों के खिलाफ वारंट जारी कराने के साथ ही उन पर 15-15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।
एसपी ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए थाने की टीम के साथ एसओजी, स्वॉट व सर्विलांस को जिम्मेदारी सौंपी थी। लेकिन पुलिस नागेश, सोहन यादव और अजय यादव ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था।
प्रकरण में वादी मुकदमा विक्रम सिंह ने विवेचक बदलने की मांग की थी। जिसके बाद एसपी स्तर से प्रकरण की जांच क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर संजय कुमार को सौंप दी गई थी। उनके स्तर से विवेचना पूरी कर सभी छह आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट न्यायालय में दाखिल कर दी गई है।