शिक्षकों के बहिष्कार से यूपी बोर्ड कापियों का मूल्याकंन दूसरे दिन रहा बाधित
शिक्षकों के बहिष्कार से यूपी बोर्ड कापियों का मूल्याकंन दूसरे दिन रहा बाधित
उप्र बस्ती जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन कार्य शिक्षकों के बहिष्कार दूसरे दिन जारी रहा।जिसके कारण मूल्यांकन बुरी तरह प्रभावित रहा। शहर के चार विद्यालयों को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। शिक्षक संगठनों ने मांगों को लेकर मूल्यांकन कार्य के बहिष्कार की घोषणा कर रखी है। शिक्षक संघ के पदाधिकारियो ने मूल्यांकन केंद्रों पर पहुंचकर नारेबाजी की। मूल्यांकन कार्य के बहिष्कार की सूचना पर डीआईओएस डीएस यादव केंद्र पर पहुंचे। काफी प्रयास के बाद कुछ शिक्षक मूल्यांकन कार्य के लिए तैयार हुए। इसी अफरा तफरी के बीच काफी शिक्षक केवल हस्ताक्षर बनाकर वापस चले गए। डीआईओएस का कहना था कि शासन का स्पष्ट निर्देश है कि जिन शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य करना है, उन्हें ही प्रवेश करने दिया जाए। अन्य लोगों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित है। मूल्यांकन केंद्रों के उपनियंत्रकों का कहना है कि अगर यही हालत रहे तो समय से कापियों का मूल्यांकन पूरा करा पाना संभव नहीं होगा। चारो केंद्रो पर दूसरे दिन 28710 कॉपियों का एलॉटमेंट हो सका था। सक्सेरिया इंटर कॉलेज के उपनियंत्रक हरीराम बंसल ने बताया कि उनके यहां 2941 कॉपियों का एलॉटमेंट हुआ है। जीआईसी के उपनियंत्रक एसबी सिंह के अनुसार उनके यहां 7600 कापियों का जीजीआईसी की उपनियंत्रक नीलम सिंह के अनुसार 8473 कापियों का एलॉटमेंट हुआ है। इसी प्रकार किसान इंटर कॉलेज के सहायक उपनियंत्रक जेके शाही के अनुसार 9696 कापियों का एलॉटमेंट किया गया है।