दहेज हत्या में पति, सास और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज

दहेज हत्या में पति, सास और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उप्र बस्ती जिले के वाल्टरगंज थानांतर्गत झलहनिया गांव में एक 22 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध हाल में मौत के मामले में पुलिस ने पति समेत तीन के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया है। गत 19 मई विवाहिता की मौत होने के बाद 20 मई को शव को अंतिम संस्कार के लिए घाट पर ले जाया गया था। तभी किसी ने पुलिस को फोन कर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना दी थी। वाल्टरगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पीएम में मौत की वजह स्पष्ट नहीं होने के कारण विसरा सुरक्षित कर लिया गया था। थानेदार दिनेशचंद्र चौधरी ने बताया मृतका प्रमिला के पिता पेशकार निवासी जगदीशपुर उर्फ नौगढ़वा थाना सोनहा ने तहरीर देकर बताया है कि उनकी बेटी की शादी 10 मई 2022 को झलहनिया निवासी हीरालाल संग हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज में एक लाख रुपये, बाइक व सोने का झाला देने की मांग ससुराली कर रहे थे। बेटी ने मायके पक्ष की आर्थिक स्थिति का हवाला देकर दहेज की मांग पूरी करा पाने में असमर्थता जताई। इसी बात को लेकर आए दिन उसे मारापीटा जाने लगा। 19 मई को बेटी को मार डाला। पुलिस ने पति हीरालाल, सास निर्मला देवी और ननद सुमित्रा देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Back to top button