बाइक की टक्कर से स्कूटी में लगी आग छात्रा झुलसी

बाइक की टक्कर से स्कूटी में लगी आग छात्रा झुलसी

उप्र बस्ती जिले में रामजानकी मार्ग पर स्थित कलवारी थानाक्षेत्र के गंगऊपुर पेट्रोल पंप के सामने गुरुवार को स्कूटी व बाइक में भिड़ंत हो गई। तेज टक्कर के बाद अचानक स्कूटी में आग लग गई। स्कूटी जला रही छात्रा का पैर आग की चपेट में आकर झुलस गया। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया।

बताया जा रहा है कि कलवारी थानाक्षेत्र की नेनुहांपुर निवासी शिखा पुत्री जवाहर लाल कुसौरा बाजार में एक स्कूल की छात्रा है। गुरुवार को दोपहर बाद पढ़ाई कर वह स्कूटी से घर जा रही थी। तभी गंगऊपुर पेट्रोल के पास पीछे से आ रहे मोहम्मद कैफ निवासी चंदौली जिला संतकबीरनगर ने अनियंत्रित होकर स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सड़क पर गिरकर धूं-धूंकर जलने लगी। स्कूटी चला रही शिखा का पैर भी आग से झुलस गया। जबकि बाइक चालक भी घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस से बनहरा में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पहुंचाया। शिखा की हालत नाजुक देख चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। चौकी प्रभारी गायघाट जितेन्द्र मिश्रा ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।

Back to top button