12 सूत्रीय मांगों को लेकर बीएसए कार्यालय गरजे शिक्षक

12 सूत्रीय मांगों को लेकर बीएसए कार्यालय गरजे शिक्षक

उप्र बस्ती जिले में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।और राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल, शिक्षा मंत्री, केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम सदर शैलेष दूबे को सौंपा।

जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि संघ की ओर से शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों, रसोईयों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा संघर्ष किया जा रहा है। शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों को शिक्षक बनाने, रसोईयों को सम्मान जनक मानदेय दिये जाने और पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर 15 नवम्बर को लखनऊ के इको गार्डन और 30 जनवरी 2023 को दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा। माध्यमिक शिक्षक संघ के अनिरूद्ध त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक की कोख में प्रलय और सृजन दोनों पलते हैं। सरकार शिक्षकों को निर्णायक आन्दोलन के लिये बाध्य न करे। मांग पत्र में पुरानी पेंशन नीति बहाली, शिक्षा मित्र, अनुदेशक, शिक्षा कर्मी, नियोजित शिक्षक आदि संविदा कर्मियों के नियमितीकरण किये जाने,सातवे वेतन आयोग की विसंगति दूर करने, शिक्षकों एवं कर्मियों को निःशुल्क कैशलेस चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने, परिषदीय विद्यालयों में चौकीदार की व्यवस्था करने, बच्चो के बैठने हेतु डेस्क, बेंच की व्यवस्था करने,रसोईयों का बकाया मानदेय मांग शामिल है। इस मौके पर जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष अखिलेश मिश्र, कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव, विजय प्रकाश चौधरी, शैल शुक्ल, आनन्द दूबे, महेश कुमार, इन्द्रसेन मिश्र, सतीश शंकर, अभिषेक उपाध्याय, दिवाकर सिंह, फैजान अहमद, सन्तोष शुक्ल, शशिकान्त धर दूबे, पटेश्वरी प्रसाद निषाद, राम पाल वर्मा, देवेन्द्र वर्मा, चन्द्रभान चौरसिया, विनोद यादव, रीता शुक्ल, बब्बन पाण्डेय, राजेश चौधरी, योगेश्वर शुक्ल, रामभरत वर्मा, नरेन्द्र पाण्डेय, वृजेश पाण्डेय, कृष्ण कुमार पाल, राघवेन्द्र उपाध्याय, अतुल पाण्डेय, इन्दु बाला त्रिपााठी, सुशीला त्रिपाठी सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button