मोबाइल टावर से बैट्री चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश पांच आरोपी गिरफ्तार
मोबाइल टावर से बैट्री चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश पांच आरोपी गिरफ्तार
उप्र बस्ती जिले के थाना वाल्टरगंज, स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मोबाइल टावर से बैट्री चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं। जिनके कब्जे से दो कार, कटर, पेचकस, चोरी करने के अन्य उपकरण व चोरी की गई बैट्री से प्राप्त साढ़े छह हजार रुपये नगद बरामद किया। थानाध्यक्ष वाल्टरगंज योगेश कुमार सिंह ने बताया कि इन सभी को बृहस्पतिवार को दोपहर करीब दो बजे प्राथमिक विद्यालय गनेशपुर के बगल मोबाइल टावर पर बैटरी चोरी करने की योजना बनाते समय पकड़ा गया।
पकड़े गए आरोपियों में मेराज खान निवासी मुहल्ला गोरी पट्टी लोनी थाना लोनी जनपद गाजियाबाद, बाबर निवासी मुहल्ला टोली लोनी थाना लोनी जनपद गाजियाबाद, मोहम्मद फिरोज निवासी मुहल्ला इकराम नगर लोनी थाना लोनी जनपद गाजियाबाद के अलावा महरुद्दीन निवासी नेवादा गनेशपुर थाना लहरपुर जनपद सीतापुर और सलाउद्दीन निवासी नेवादा गनेशपुर थाना लहरपुर जनपद सीतापुर शामिल है। पुलिस के मुताबिक यह लोग टावर की बैट्री चोरी करते थे। इनके विरुद्घ वाल्टरगंज व छावनी थाने में मुकदमे दर्ज हैं।