स्कूल जाने के लिए निकली छात्रा का शव पोखरे में मिला

स्कूल जाने के लिए निकली छात्रा का शव पोखरे में मिला

उप्र बस्ती जिले में स्कूल जाने के लिए शनिवार को घर से निकली 15 वर्षीय हाईस्कूल की छात्रा का कोतवाली थानाक्षेत्र के दौलतपुर गांव के पास स्थित पोखरे में शव मिला। उसका बैग और साइकिल शनिवार शाम को ही पोखरे के पास मिली थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मुंडेरवा थानाक्षेत्र के छितही नरसिंह गांव की काजल पुत्री बृ़जेश उर्फ कन्हैया दौलतपुर स्थित एक निजी विद्यालय में 10वीं में पढ़ती थी। उसके चाचा गोविंद ने बताया कि रोज की तरह काजल साइकिल लेकर शनिवार सुबह स्कूल के लिए निकली थी। काफी देर होने पर घर नहीं लौटी तो लोग खोजबीन करने लगे। इसी दौरान कोतवाली क्षेत्र के दौलतपुर गांव के पोखरे के पास उसका बैग और साइकिल मिली। देर रात इसकी पुलिस को जानकारी दी गई। अपहरण का केस दर्ज कर पुलिस खोजबीन में जुटी। रविवार को सुबह उसी पोखरे में उसका शव पाया गया। पुलिस के अनुसार छात्रा के कपड़े,जूते मोजे सब बिल्कुल दुरुस्त पाए गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button