शादी के लिये बैंक से पैसे निकालकर जा रहे युवक से ₹ 8 लाख की टप्पेबाजी

 

बांदा। जिले में बबेरू थाना क्षेत्र में बैंक से 8 लाख रुपये निकालकर अपने गांव जा रहे व्यक्ति का नोटों से भरा बैग टप्पेबाज ने पार कर दिया। भुक्तभोगी ने यह धनराशि अपनी भतीजी की शादी के लिए बैंक से निकाला था। पीड़ित की तहरीर पर रविवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मरका क्षेत्र के ग्राम समसुद्दीनपुर निवासी सुरेश सिंह के छोटे भाई की बेटी की शादी होनी है। उसी की तैयारी के लिए सुरेश ने शनिवार को बबेरू स्थित इंडियन बैंक से 8 लाख रुपये निकाले थे। देर शाम वह अन्य काम निपटाकर मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहा था। अौगासी रोड पेट्रोल पंप के पास गल्ला ब्यापारी छंगू साहू की दुकान के सामने अपनी बाइक खड़ी कर पानी पीने लगा। पानी पीकर वापस बाइक के पास पहुंचा तो देखा बैग गायब था। यह देखकर उसके होश उड़ गए। काफी देर तक जानकारी करता रहा,जब कुछ पता नहीं लगा तो पुलिस को जानकारी दी।
सूचना पर सीओ बबेरु पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। एसपी अंकुर अग्रवाल ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। एसपी ने बताया कि टप्पेबाजी का मामला सामने आया है। तहरीर लेकर घटना के खुलासे के लिए सर्विलांस टीम को लगाया गया है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही टप्पेबाज पकड़ा जाएगा।

Back to top button